Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battle Of Galwan: सलमान खान ने 45 दिनों में पूरी कर ली वॉर ड्रामा की शूटिंग, सेट से वायरल हुई दबंग की ऐसी फोटो

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    सलमान खान जल्द ही अपूर्व लाखिया की वॉर ड्रामा फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आ रहे हैं जिसकी शूटिंग के लिए भाईजान ने बिग बॉस 19 से ब्रेक लिया था। अब सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और सेट से उनकी कई तस्वीर वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    सलमान खान ने पूरी कर ली बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो या फ्लॉप, उनके चाहने वाले इससे जरा भी अफेक्ट नहीं होते हैं। उन्हें बस अपने फेवरेट स्टार को स्क्रीन पर देखना है। लास्ट फिल्म 'सिकंदर' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह जल्द ही अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जो 2020 की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को दर्शाती है। इस मूवी के लिए सलमान खान ने बीते बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार से ब्रेक लिया था और अब उन्होंने मूवी की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

    सलमान खान ने पूरी की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग

    निर्देशक अपूर्व लाखिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। उन्होंने 45 दिनों में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की है।  अपूर्व लाखिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट के कुछ खास पर्दे के पीछे के लम्हों को साझा किया है। 

    यह भी पढ़ें- 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के दौरान सलमान खान की लेह में उपराज्यपाल से मुलाकात, लद्दाख के पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर जोर

    'बैटल ऑफ गलवान' के बिहाइंड द सीन से 2 फोटोज सामने आई हैं। पहली फोटो में जहां सलमान खान और निर्देशक सेट पर पहाड़ियों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में सलमान खान निर्देशक अपूर्व लाखिया से कुछ बातचीत कर रहे हैं। वह दोनों ही फोटोज में इंडियन आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं। 

    फिल्म में सलमान खान का है ये किरदार 

    बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान इंडिया और चाइना के बीच हुई गलवान घाटी की झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल बिहार रेजिमेंट के बी संतोष बाबू का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे। इस किरदार के लिए सलमान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर था, जिसमें उन्होंने क्लैप की फोटो शेयर की थी। 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वॉर ड्रामा फिल्म को सलमान खान साल 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan: शुरू हुई 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, सेट पर सेना की वर्दी में दिखी Salman Khan की पहली झलक