Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battle Of Galwan की शूटिंग के बीच सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल से की मुलाकात, मिली खूबसूरत भेंट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों लद्दाख में अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने लेह में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने सलमान को थंगका कैनवास पेंटिंग भी भेंट की। सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे।

    Hero Image
    उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के साथ सलमान खान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle of Galwan) की शूटिंग कर रहे हैं। शनिवार 13 सितंबर को लेह के राज निवास में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। यह फिल्म भारतीय और चीनी सशस्त्र बलों के बीच 2020 गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे सलमान

    नीली शर्ट और डेनिम जींस पहने, सलमान कविंदर गुप्ता के साथ एक सुखद मुलाकात का आनंद लेते हुए नजर आए। उनके चेहरे पर वो शांत भाव और खुशी साफ दिखाई दे रही थी। सलमान को लद्दाख के उपराज्यपाल ने एक थंगका कैनवास पेंटिंग भी गिफ्ट की जिसमें पारंपरिक बौद्ध कला शैली में बुद्ध के जीवन के दृश्यों को दर्शाया गया है। लेह के राज निवास में हुई इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात को चिह्नित करते हुए, दोनों ने पेंटिंग के साथ पोज दिया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'नागिन बनकर डस लेंगी', अक्षय कुमार ने Kunickaa Sadanand के लिए क्यों कही इतनी बड़ी बात?

    उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

    लद्दाख के उपराज्यपाल कार्यालय ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर इन तस्वीरों को पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,"बॉलीवुड आइकन सलमान खान ने राज निवास,#लेह में माननीय उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की।"

    कुछ दिन पहले, सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "बैटल ऑफ गलवान" की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की थी। इस दौरान वो सेना की वर्दी में नजर आए। पोस्ट में उन्हें फिल्म के शीर्षक वाले क्लैपरबोर्ड के पीछे खड़े देखा जा सकता है। एक्टर की दमदार मूंछे उनके इस लुक को कंप्लीट करने के साथ उसमें जान डालने का काम कर रही थीं। कैप्शन में लिखा था- "#BattleOfGalwan।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    फिल्म में कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    फिल्म की कास्ट की बात करें तो मूवी में चित्रांगदा सिंह हैं। चित्रांगदा पहली बार सलमान के साथ नजर आएंगी। अन्य कलाकारों में ज़ेन शॉ,अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी शामिल हैं। सलमान इसमें कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड होने के बावजूद सेफ नहीं हैं बॉलीवुड स्टार्स, सलमान से लेकर Disha तक ये गैंगस्टर्स के निशाने पर ?