बॉडीगार्ड होने के बावजूद सेफ नहीं हैं बॉलीवुड स्टार्स, सलमान से लेकर Disha तक ये गैंगस्टर्स के निशाने पर ?
दिशा पटानी के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। इसके साथ ही इस गैंग ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। लेकिन सब जानते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर के घर के बाहर ऐसी फायरिंग हुई है लगातार हो रही इन घटनाओं ने सितारों की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारों के घर के बाहर फायरिंग होना एक आए दिन आने वाली खबरों की तरह हो गया है। वहीं इन घटनाओं के होने के बाद गैंगस्टर्स का खुलेआम जिम्मेदारी लेना कई सवाल भी खड़े करता है। कभी सलमान खान, कभी सैफ अली खान तो कभी कपिल शर्मा जैसे सितारों के घर के बाहर फायरिंग होती है और गैंगस्टर इसे खुलेआम स्वीकारते भी हैं। ऐसे में सेलेब्स कितने सुरक्षित हैं इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर्स खुलेआम अटैक करते हैं, अटैक की जिम्मेदारी लेते हैं, धमकी देते हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्रिटी बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी इनका शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'सभी को बोलने का अधिकार...', घर पर फायरिंग के बाद और क्या बोले दिशा पाटनी के पिता?
दिशा पटानी के यहां हुई फायरिंग ने उठाए सवाल
हाल ही में दिशा पटानी के घर के बाहर रात के अंधेरे में कुछ बाइक सवारों ने लगभग 7 राउंड गोलियां चलाईं। इसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है जो पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। इसका कारण दिशा की बहन खुशबू द्वारा धर्मगुरु के विवादित बयान पर किया गया कमेंट था। हालांकि हमले के बाद खुशबू के पिता ने स्पष्ट किया कि उनके कमेंट को गलत तरीके से लिया गया है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ये सितारे गैंगस्टर के निशाने पर
दिशा पटानी के घर के बाहर हुई फायरिंग ने उन घटनाओं की याद दिला दी जिनमें कई सितारों को गैंगस्टर्स ने अपने निशाने पर लिया है। इनमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से लेकर टीवी के कलाकार और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी शामिल हैं।
सलमान खान: बॉलीवुड के भाईजान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अप्रैल 2024 में कुछ बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी इस गैंग ने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
सैफ अली खान: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के तो घर में घुसकर हमला किया गया था। उनके ऊपर चाकू से वार किए गए थे। घर के अंदर घुसकर इस तरह हमला करना सिक्योरिटी पर बड़े सवाल खड़े करता है।
कपिल शर्मा: 2025 के अगस्त महीने में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर गोलीबारी की घटना हुई थी। विदेशों में भी सेलेब्स पर ऐसे हमले होना चिंता का विषय है। ये हमले सेलेब्स के साथ उनके कर्मचारियों को भी खतरे में डालते हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
एल्विश यादव: ना सिर्फ बॉलीवुड या टीवी कलाकार बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी इन गैंग्स के निशाने पर हैं। अगस्त 2025 में एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग हुई थी जो बड़े सवाल खड़े करती है। यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश उस वक्त घर पर नहीं थे लेकिन उनके माता-पिता इस घटना से सदमे में चले गए थे।
हाल के दौर में ये घटनाएं और बढ़ गई हैं और सेलेब्रिटीज के घर के बाहर गोलीबारी होना, जान से मारने की धमकी देना और खुलेआम जिम्मेदारी लेकर चेतावनी देना सिक्योरिटी और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हैं। क्या ये सब अपराध करना इतना आसान हो गया है? क्या अब सेलेब्रिटी अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है? अगर ऐसा है तो इन सबके खिलाफ क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।