Battle Of Galwan: शुरू हुई 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, सेट पर सेना की वर्दी में दिखी Salman Khan की पहली झलक
Battle Of Galwan Look बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी का नाम बैटल ऑफ गलवान है जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही है। अब मूवी की शूटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। साथ ही सेट से सलमान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर की असफलता के बाद सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के करियर के तार आने वाली मूवी बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) से जुड़े हुए हैं। निर्देशक अपूर्व लखिया ने हाल ही में इस वॉर ड्रामा फिल्म का एलान किया था। बीते दिनों से लगातार सलमान की इस अपकमिंग मूवी की शूटिंग को लेकर अपडेट सामने आ रहे थे।
अब सलमान खान ने खुद इसकी शूटिंग शुरू होने की जानकारी दे दी। साथ ही सेट से सेना की वर्दी में अभिनेता की पहली झलक सामने आई है। आइए एक नजर बैटल ऑफ गलवान से भाईजान के लेटेस्ट लुक पर एक नजर डालते हैं।
सेट से सलमान का लुक आउट
सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान से पहला ऑफिशियल लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दिया है। शूटिंग शुरू होते ही सामने आई इस तस्वीर में सलमान आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारतीय सेना की वर्दी में भाईजान घनी मूंछे और देशभक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan में हुई इस नए एक्टर की एंट्री, Salman Khan संग बनेगा इडियंन आर्मी का ऑफिसर?
उनके चेहरे के सामने फिल्म का क्लैपर बोर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू हो गई है और सलमान ने अपने हिस्से का काम शुरू कर दिया है। अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भयानक लड़ाई पर आधारित है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुआ यह एक भीषण संघर्ष था, जिसमें सैनिकों ने बिना किसी हथियार के लड़ाई लड़ते हुए जान गंवाई थी। सैनिकों ने लाठी और पत्थरों से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी थी। इस दौरान भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। इस दौरान 20 भारतीय जवान शहीद भी हो गए थे। जबकि दुश्मन देश के 38 सिपाही के मरने की भी खबर सामने आई थी।
सलमान बने कर्नल संतोष बाबू
बैटल ऑफ गलवान में सुपरस्टार सलमान खान गलवान घाटी झड़प में शहीद होने वाले भारतीय सेना के कर्नल बिहार रेजिमेंट के बी संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपनी आखिरी सांस तक चीन की सेना के मनसूबों को नाकाम किया था। अपनी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र भी प्राप्त हुआ था। अब पर्दे पर सलमान उनके किरदार को पेश करते दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।