हीरोइन नहीं, Salman Khan ने पहनी थी बिकिनी, मजबूरी में कर बैठे थे जिंदगी की सबसे बड़ी भूल
Salman Khan हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार हैं। साफ सुथरी फैमिली बनाने को लेकर सलमान को काफी जाना जाता है। अपने करियर में एक भी फिल्म में इंटीमेट सीन ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा को वो सुपरस्टार हैं, जिनको लेकर अक्सर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। इंडस्ट्री के भाईजान के रूप में सलमान को काफी जाना जाता है। यही नहीं फिल्मों में इंटीमेट सीन्स से परहेज रखने की वजह से भी वह काफी पॉपुलर हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि 35 साल के फिल्मी करियर में एक भी फिल्म में किसिंग सीन न देने वाले सलमान खान ने बिकिनी (Salman Khan Bikini) पहनी थी। जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, चलिए इस लेख में पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
जब सलमान खान ने पहनी बिकिनी
सलमान खान साफ सुथरी और फैमिली फिल्में बनाने के लिए काफी लोकप्रिय है। यही कारण है, जिसकी चलते वह हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। लेकिन करियर की शुरुआत में सलमान ने कुछ ऐसा किया था, जिसके कारण एक्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
ये भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन से सामने आई सलमान खान की अनदेखी तस्वीरें
(12).jpg)
दरअसल मामला साल 1990 में आई सलमान खान की फिल्म बागी से जुड़ा है। इस फिल्म में एक कॉलेज सीन दिखाया गया है, जिसमें कुछ दोस्त मिलकर सलमान के साथ प्रैंक करते हैं। इस दौरान वे अभिनेता को धोखे से बिकिनी पहना देते हैं।
(9).jpg)
इसके बाद सलमान खान को पूरे कॉलेज के सामने शर्म की वजह से बिकिनी पहन के दौड़ना पड़ता है। करीब 2 मिनट के सीन के लिए वह व्हाइट और ब्लैक कलर की बिकिनी पहने रहे। जिसका अंदाजा आप इन तस्वीरों के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
.jpg)
मजबूरी में सलमान ने उठाया था कदम
बागी के बिकिनी सीन को लेकर सलमान खान आज भी शर्मिंदा होते हैं। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- हमने एक हॉलीवुड फिल्म देखी थी और उसके सीन को बागी में रखने का प्लान किया। मुझे लगा ये सीन मूवी के लिए कारगर साबित होगा और मजबूरी में इसके लिए तैयार भी हो गया।
(12).jpg)
सीन के मुताबिक मुझे सेट पर मौजूद पब्लिक के सामने बिकिनी पहननी थी और दौड़ लगानी थी। लेकिन दांव उल्ट पड़ गया और सेट पर असली भीड़ भी आ गई, जिसकी वजह से मुझे बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। वो मेरी बहुत बड़ी गलती रही, जिस पर मुझे आज भी अफसोस होता।

इस तरह से सलमान खान ने बिकिनी पहनने को लेकर अपनी राय रखी थी। बता दें कि सलमान की मेहनत बेकार नहीं गई और बागी उस वक्त काफी सफल फिल्म रही थी।
सिकंदर का सबको इंतजार
स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 के बाद से सलमान खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में हुई है। ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सिकंदर के डायरेक्टर ए आर मुर्गदास हैं, जो आमिर खान स्टारर गजनी के लिए फेमस हैं।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में दिखेंगी। ये पहला मौका होगा जब सलमान और रश्मिका एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- तहजीब से पेश... जब सलमान खान के सामने Kangana Ranaut ने दिखाया था दबंग अंदाज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।