Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन से सामने आई सलमान खान की अनदेखी तस्वीरें

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:27 AM (IST)

    29 मार्च से 1 जून के बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) का प्री-वेडिंग फंक्शन रखा गया था। इस फंक्शन से भाईजान के एक फैन ...और पढ़ें

    Salman khan posing with a fan in party

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में आयोजित अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने वाले कई सेलेब्स में सलमान खान भी थे। पार्टी के कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सलमान खान को साफ देखा जा सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले,भाईजान के एक फैन ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी जो शायद इटली में भव्य समारोह में भाग लेने से पहले क्लिक की गई थी।

    बी-टाउन की गलियां 29 मार्च से 1 जून के बीच खाली थीं क्योंकि कई सारे सेलेब्स अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को अटैंड करने इटली गए थे। इस कपल को आशीर्वाद देने के लिए सलमान खान भी गए थे।

    सलमान का अलग लुक

    फैन ने सलमान खान के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें भाईजान ब्लू और व्हाइट कलर की चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ब्लू कलर की पैंट पहनी हुई है। क्लीन-शेव लुक और ब्लैक कैप में सल्लू भाई काफी हैंडसम लग रहे हैं। इटली के पलेर्मो में ली गई तस्वीर में सुपरस्टार और फैन एक सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: तहजीब से पेश... जब सलमान खान के सामने Kangana Ranaut ने दिखाया था दबंग अंदाज

    इसके अलावा भी सचिन अरोड़ा नाम के इस फैन ने के इंस्टाग्राम पर कई अन्य वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं. कुछ तस्वीरों में वो इंडियन क्रिकेटर एम एस धोनी, सिंगर अमित मिश्रा, आयुष्मान खुराना और एक्टर आमिर खान के भी साथ नजर आए। इस फैन पेज ने अपने बायो में लिखा है कि वो एक बारटेंडर है।

    कौन-कौन थे गेस्ट

    गुजरात के जामनगर में पहली प्री-वेडिंग फंक्शन रखने के बाद दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन एक शानदार क्रूज पर रखा गया। इटली में आयोजित इस ग्रैंड पार्टी में शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे। इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ,रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर,सारा अली खान,अनन्या पांडे और शनाया कपूर जैसे सितारे भी गेस्ट लिस्ट में शामिल थे। इसके अलावा अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन एडम सैंडलर भी क्रूज पार्टी में शामिल हुए।

    क्रूज सेलिब्रेशन से वायरल एक क्लिप में एंड्रिया बोसेली और रैपर पिटबुल जैसे इंटरनेशन सिंगर्स को भी देखा गया। वहीं पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने समा बांधकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

    यह भी पढ़ें: अपनी शादी में Khanzaadi को क्यों नहीं बुलाना चाहते Abdu Rozik, सलमान खान हैं वजह...