Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan फायरिंग की घटना के बाद काम पर लौटने को तैयार, सेलेब्स से की गैलेक्सी अपार्टमेंट में न आने की अपील

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:17 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग की घटना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर के घर पर सेलेब्स का आना- जाना लगा हुआ है। इस बीच अब खबर आई है कि सलमान खान ने इस घटना के बाद काम पर लौटने का फैसला किया है। एक्टर बिना वजह घटना में शामिल लोगों को अटेंशन नहीं देना चाहते।

    Hero Image
    फायरिंग की घटना के बाद काम पर लौटेंगे सलमान खान, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान फायरिंग की घटना से डरकर घर पर बैठने वाले नहीं हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी के बाद एक्टर अपने काम पर लौटने को तैयार हैं। सलमान खान और उनके परिवार वाले धमकाने वालों को तवज्जो नहीं देना चाहते हैं। इसलिए वो रिएक्ट नहीं करना चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किसी तरह की दखलंदाजी नहीं चाहते। ऐसे में फायरिंग की घटना के बाद वो काम पर वापस लौटने वाले हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने काम को जारी रखने का फैसला लिया है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan: 'अपडेट देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है', गोलीबारी की घटना के बाद सलमान खान सोशल मीडिया पर आए सामने

    डरकर घर पर नहीं बैठेंगे सलमान

    सलमान खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म का एलान किया था। इसके अलावा भी उनके खाते में कई प्रोजेक्ट्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक सोर्स ने बताया, "सलमान खान अपने काम को लेकर पूरी तरह फोकस्ड हैं। वो फायरिंग की घटना से जुड़े लोगों को अटेंशन नहीं देना चाहते , क्योंकि उन्हें लगता है कि वो असल में यही चाहते हैं। सलमान खान ने बॉलीवुड के अपने दोस्तों को परेशान न होने के लिए कहा है। इसके साथ एक्टर ने सभी को गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने के लिए भी मना किया है, क्योंकि बिल्डिंग में इससे दूसरों लोगों को दिक्कत हो रही है।"

    पेरेंट्स रहते हैं साथ

    सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना की बात करें, तो रविवार की सुबह लगभग तीन बार गैलेक्सी अपार्टमेंट की बिल्डिंग पर फायरिंग की गई। इसके कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग की जिम्मेदारी भी ले ली है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान भी रहती हैं। दोनों एक्टर के ऊपर वाले फ्लोर पर रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan क्यों नहीं छोड़ते गैलेक्सी अपार्टमेंट का छोटा-सा फ्लैट? 'टाइगर' ने बताई थी भावुक करने वाली वजह

    गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगा सितारों का मेला

    फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान और उनकी बहन अर्पिता खान उनसे मिलने पहुंची थीं। इनके अलावा बॉलीवुड के भी कई बड़े सेलेब्स गैलेक्सी अपार्टमेंट सलमान से मिलने पहुंचे थे।