Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ‘रेस 3’ के लिए सलमान ख़ान हुए इमोशनल, फैंस को कहा- ‘शुक्रिया और सुखी रहो’!

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jun 2018 11:48 AM (IST)

    तमाम आलोचनाओं के बावजूद यह फ़िल्म देखी जा रही है और इसलिए सलमान आगे बढ़कर अपने फैंस को शुक्रिया कह रहे हैं!

    ‘रेस 3’ के लिए सलमान ख़ान हुए इमोशनल, फैंस को कहा- ‘शुक्रिया और सुखी रहो’!

    मुंबई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ और बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ यानी सलमान ख़ान इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘रेस 3’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। क्रिटिक्स की तमाम आलोचनाओं के बावजूद सलमान को उनके फैंस ने निराश होने से बचा लिया और उनकी फ़िल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखी। ऐसे में सलमान ख़ान की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने तमाम फैंस को शुक्रिया कहा है। सलमान ने लिखा कि- ‘मैं हर उस शख्स का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने थियेटर में जा कर ‘रेस 3’ देखी और मुझे खुशी है कि आपको यह फ़िल्म पसंद आई!’ सलमान फिर थोड़े इमोशनल भी हो गए और लिखा- ‘सुखी रहो और फ़िल्म देखते रहिये, यह बहुत मायने रखता है!’

    यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश हैं मिस इंडिया बनीं अनुकृति वास, देखें उनकी कुछ चुनिंदा और अनदेखी तस्वीरें

     

     

     

    I thank every 1 who has gone to see #Race3 in the theaters n each n every 1 individually for watching race n glad that u have liked n appreciated every 1s effort that was put in the movie. God bless sukhi raho n keep watching means a lot. http://bit.ly/Race3OfficialMashup #Race3InCinemas @anilskapoor @shahdaisy @jacquelinef143 @iambobbydeol @remodsouza @rameshtaurani @saqibsaleem @freddy_daruwala @tips @skfilmsofficial @gaana

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    ‘रेस 3’ की बात करें तो ईद के मौके पर रिलीज़ होने का पूरा लाभ फ़िल्म को मिला। बता दें कि पहले वीकेंड में 106 करोड़ 47 लाख रूपये की कमाई करने वाली ‘रेस 3’ को अब तक 153 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन मिल चुका है। सलमान के लिए यह काफी राहत की बात है क्योंकि फ़िल्म को लेकर आलोचकों ने बहुत अच्छे रिव्यू नहीं दिये थे। बावजूद इसके यह फ़िल्म देखी जा रही है और इसलिए सलमान आगे बढ़कर अपने फैंस को शुक्रिया कह रहे हैं! 

    यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं कमल हासन की स्टार बेटी श्रुति हासन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    बता दें कि इन दिनों सलमान अपने फेमस ‘दबंग टूर’ में व्यस्त हैं। जून के आख़िरी सप्ताह तक सलमान कई देशों के दौरे पर रहेंगे और ‘दबंग टूर’ के तहत परफॉर्म भी करेंगे। बताते चले कि सलमान इन दिनों छोटे पर्दे पर अपने शो ‘दस का दम’ में भी नज़र आ रहे हैं!