Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Screening: 3 दिन में ही सिमट गया सिकंदर का साम्राज्य, थिएटर्स में कैंसिल हुए Salman Khan की फिल्म के शो?

    सलमान खान स्टारर Sikandar सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी को क्रिटिक्स की तरफ से खास रिस्पॉन्स नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को सिकंदर की कहानी पसंद नहीं आ रही है। इस सब के बीच मूवी को लेकर खबर आ रही है कि घटती डिमांड के कारण फिल्म को थिएटर्स से रिप्लेस कर दिया गया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर को सिनेमाघरों से किया गया रिप्लेस? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की 'सिकंदर' (Sikandar) साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। हालांकि, ईद के मौके पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। 26 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के मिले-जुले रिव्यूज़ पढ़ने के बाद दर्शकों की उत्सुकता में कमी देखी जा रही है। जहां कुछ जगहों पर 'सिकंदर' की डिमांड बढ़ रही है, वहीं कुछ थिएटर्स में इसकी डिमांड घटती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जगहों पर फिल्म के कई शोज कैंसिल भी किए जा रहे हैं।

    कैंसिल हो रहे 'सिकंदर' के शोज?

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के कई थिएटर्स में 'सिकंदर' के शोज कैंसिल नहीं हुए हैं। खासकर जी7 मल्टीप्लेक्स गेयटी गैलेक्सी में फिल्म के शोज बढ़ाए गए हैं। हालांकि, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में कुछ शो रिप्लेस कर दिए गए हैं। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक ट्रेड एनालिस्ट ने कहा, 

    "हमें मुंबई में किसी भी शो के कैंसिल होने की जानकारी नहीं है। कुछ शोज ऐसे थे जिनमें बहुत कम लोग पहुंचे, लेकिन दर्शकों की कमी के बावजूद कोई शो कैंसिल नहीं हुआ है।"

    Photo Credit- Instagram

    रिपोर्ट्स के मुताबिक:

    सूरत में दो नाइट शोज को गुजराती फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया है।

    वहां के दर्शक गुजराती फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Dharmendra की आंख का हुआ ऑपरेशन, वायरल वीडियो देख घबराए फैंस को एक्टर ने ये बात कहकर दी तसल्ली

    'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे दिन तक 29 करोड़ की कमाई कर ली है (यह आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है)।  पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 46 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 105.89 करोड़ तक पहुंच गया। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने यह आंकड़े अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।

    Photo Credit- Instagram

    क्या है 'सिकंदर' की कहानी?

    फिल्म में सलमान खान को राजकोट के राजा संजय के किरदार में देखा गया है। कहानी की शुरुआत होती है जब फ्लाइट के अंदर संजय, एक राजनेता के बेटे अर्जुन (प्रतीक बब्बर) की पिटाई कर देता है। अर्जुन ने एक महिला के साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की थी।

    इसके बाद, मिनिस्टर के गुंडे संजय के पीछे पड़ जाते हैं। इस लड़ाई के कारण सिकंदर अपनी पत्नी साईंश्री को खो देता है। यही घटना कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आती है।

    ये भी पढ़ें- नए लोगों को फिल्मों में क्यों नहीं मौका दे रहे हैं मेकर्स, 17 साल बाद Richa Chadha ने खोली बॉलीवुड की पोल