Dharmendra की आंख का हुआ ऑपरेशन, वायरल वीडियो देख घबराए फैंस को एक्टर ने ये बात कहकर दी तसल्ली
दिग्गज अभिनेता Dharmendra सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसे देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। वह क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए जहां उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। शोले एक्टर ने जज्बा दिखाते हुए अपनी आखों को लेकर अपडेट शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हीमैन के टैग से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के लेटेस्ट वीडियो ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। दिग्गज अभिनेता हाल ही में मुंबई अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए हैं। इस दौरान उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। क्लिनिक से बाहर आते समय 89 साल के एक्टर ने पैपराजी से कहा कि वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। उनका ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धर्मेंद्र की आंखों का हुआ ऑपरेशन
वायरल हो रहे एक वीडियो में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी आंखों पर बंधी पट्टी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। जब पैपराजी ने अभिनेता से उनकी आंख की चोट के बारे में पूछा, तो धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह स्ट्रॉन्ग हैं। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस को प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। फिलहाल, उनकी सर्जरी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
Photo Credit- Instagram
फैंस से जुड़े रहते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हों, मगर वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह कार के सामने खाट पर लेटे हुए नजर आए थे। एक्टर की पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं।
ये भी पढ़ें- Spider-Man 4: नई रिलीज डेट के साथ Tom Holland ने फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट, फिल्म के टाइटल से भी उठा पर्दा
वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "धर्मेंद्र जी को क्या हुआ?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "धरम पाजी, अपना ध्यान रखिए।"
कुछ समय पहले, अभिनेता ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ भी एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था,
"बड़े दिलवाला। वह मेरी हर हाल में देखभाल करता है। मैं उसकी कंपनी में बच्चा बन जाता हूं। लव यू माय सन।"
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
साल 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले धर्मेंद्र को पिछली बार 2024 में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इसके अलावा, वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आए थे।
अब, अभिनेता जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में दिखाई देंगे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
फिल्म 'इक्कीस' की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित है, जिसने 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान दिया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र उस आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Abir Gulaal teaser Out: फवाद खान पर चढ़ा इश्क का बुखार, ट्रैफिक में गाड़ी रोककर बॉलीवुड हसीना के लिए गाया गाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।