Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur का एक्टिंग में डेब्यू, इस बॉलीवुड हीरो संग फरमाने जा रहीं इश्क

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:24 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। अपनी आवाज का जादू चला चुकीं यूलिया वंतूर को बॉलीवुड के एक हीरो के साथ एक बड़ी फिल्म मिली है जिसका ऐलान खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट के जरिए किया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    यूलिया वंतूर मूवीज में करने जा रही हैं डेब्यू। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमानियन मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) 44 साल की उम्र में अभिनय दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यूं तो यूलिया कई म्यूजिक वीडियोज में अपने लटके-झटकों से दर्शकों को घायल कर चुकी हैं, लेकिन इस बार वह अपने अभिनय की काबिलियत साबित करती दिखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की डेब्यू फिल्म का एलान हो गया है। वह बॉलीवुड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। हाल ही में, फिल्म की अनाउंसमेंट होने के साथ-साथ बॉलीवुड हीरो के साथ यूलिया की तस्वीर भी शेयर की गई है।

    यूलिया वंतूर की एक्टिंग में डेब्यू

    यूलिया वंतूर एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं, लेकिन बॉलीवुड फिल्म नहीं बल्कि इंग्लिश फिल्म से। 5 मई 2025 को यूलिया वंतूर ने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का एक पोस्ट रीशेयर किया है जिसमें उनके डेब्यू की खबर है। पोस्ट में कहा गया है, "यूलिया वंतूर इंग्लिश फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। डायरेक्टर जो राजन ने इकोज ऑफ अस (Echoes of Us) की शूटिंग शुरू कर दी है।"

    यह भी पढ़ें- 'सिर्फ भाई पर उंगली...', Salman Khan नहीं, ये हैं Sikandar के फ्लॉप होने का कारण, नवाजुद्दीन ने दिया बड़ा बयान

    Iulia Vantur

    Photo Credit - Instagram

    इस एक्टर संग फरमाएंगी रोमांस

    इकोज ऑफ अस एक शॉर्ट इंग्लिश फिल्म है। डेब्यू फिल्म में यूलिया वंतूर की मुख्य भूमिका होगी। उनके साथ लीड रोल में दीपक तिजोरी होंगे। इसके अलावा स्पैनिश एक्ट्रेस एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज (Alessandra Whelan Merediz) की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री पूजा बत्रा ने अलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कर रही हैं। दीपक के साथ उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह उन्हें हग करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह बाकी टीम के साथ नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    पहली बार इस गाने में आई थीं नजर

    सलमान खान ने कई हसीनाओं को अपनी फिल्म से लॉन्च किया है। किसी को अपने अपोजिट तो किसी को सेकंड लीड में। कुछ हीरोइनों के साथ उनके अफेयर के भी चर्चे हुए हैं। यूलिया वंतूर भी उन्हीं में से एक हैं। साल 2014 में सलमान खान के साले साहब विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ओ तेरी बनाई जिसमें एक आइटम सॉन्ग उम्मबक्कम था जिसमें यूलिया ने आइटम नंबर किया था। इसके बाद भी यूलिया वंतूर ने यो यो हनी सिंह के याई रे समेत कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। अब सालों बाद वह अपने अभिनय का जादू चलाने जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'सुधरे कि नहीं...' Salman Khan की शादी नहीं होने देना चाहती Ameesha Patel , वजह जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी