Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के इस करीबी का हुआ निधन, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:39 PM (IST)

    सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और जानवरों के प्रति उनका प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है। एक्टर के पनवेल फार्महाउस और घर पर कई सार डॉग्स घोड़े आदि हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान खान के प्यारे कुत्ते टोरो का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

    Hero Image
    सलमान खान के इस करीबी का निधन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान को जानवरों से बहुत प्यार है। एक्टर के पास माई सन और मई जान नाम के दो फ्रेंच मास्टिफ़्स और सेंट बर्नार्ड डॉग्स थे। साल 2018 में माई सन की मौत हो गई थी। हालांकि माई जान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

    अब उनके दूसरे पालतू कुत्ते टोरो का निधन हो गया है। सुपरस्टार की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने सोशल मीडिया पर इस खबर को कंफर्म किया और उसे श्रद्धांजलि दी। यूलिया वंतूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो एक्टर के पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ यूलिया ने लिखा,"हमारे जीवन को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद, मेरे प्यारे टोरो बॉय... आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे।"

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan से पहले इन सेलेब्स पर हो चुका है जानलेवा हमला, एक पर सरेआम हुई थी फायरिंग

    पोस्ट किए गए वीडियो में सलमान खान संग उनके डॉग टोरो के बिग बॉस के सेट पर, जिम में और यहां तक ​​​​कि अभिनेता के पनवेल फार्महाउस में बिताए गए उसके कुछ यादगार पलों को दिखाया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Iulia V Vantur (@vanturiulia)

    सलमान के साथ जिम जाता था टोरो

    इससे पहले, सलमान भी अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टोरो के साथ बिताए पलों की झलकियां शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों में जानवरों के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाने वाले सलमान को अपने पालतू जानवरों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है। वो अक्सर टोरो को जिम भी ले जाते थे।

    टाइगर अभिनेता ने एक बार टोरो के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,"सबसे प्यारे, वफादार और निस्वार्थ प्रजाति के साथ समय बिता रहा हूं।

    सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं एक्टर

    सलमान खान और यूलिया वंतूर के बीच कुछ सालों से डेटिंग की अफवाह है। हालांकि किसी ने भी इन अटकलों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। यूलिया ने सलमान खान के पिता सलीम खान के बर्थडे पर की उनके साथ फोटो पोस्ट की थी।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान वर्तमान में रश्मिका मंदाना के साथ अपनी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ईद के मौके पर इसी साल रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: पहले छीना रोल और फिर आइटम सॉन्ग पर किया कब्जा... Salman Khan को लेकर Sonu Sood ने किए बड़े खुलासे