आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे Salman Khan, गलवान घाटी की लड़ाई पर आधारित है फिल्म की कहानी
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में खास सफल नहीं हुईं। उनकी लेटेस्ट रिलीज सिकंदर ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं किया। हालांकि एक्टर के पास फिल्मों की कमी नहीं है। खबर आ रही है कि एक्टर अब आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था। हालांकि फैंस को उनकी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई।
आर्मी ऑफिसर के रोल ने नजर आएंगे सलमान
कई फैंस का कहना था कि सलमान को अब रोल्स सेलेक्शन में कुछ नया ट्राई करना चाहिए। एक ही तरह के रोल अब उन पर जम नहीं रहे। ऐसे में लग रहा है कि भाईजान ने अपने फैंस की ये बात सुन ली है। खबर है कि सलमान अपनी अगली फिल्म में भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर केंद्रित एक युद्ध ड्रामा को लेकर चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें: 'सुधरे कि नहीं...' Salman Khan की शादी नहीं होने देना चाहती Ameesha Patel , वजह जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी
स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
अगर यह प्रोजेक्ट फाइनल हो जाता है तो इसे निर्देशक अपूर्व लाखिया निर्देशित करेंगे। अपूर्व इससे पहले विवेक ओबेरॉय की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला को डायरेक्ट कर चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,"जॉर्डी पटेल ने सलमान खान को अपूर्व लाखिया से मिलवाया और तभी दोनों ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया। अपूर्व ने कुछ समय पहले ही नॉवेल, इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 के अधिकार खरीदे थे और सलमान के साथ इस विचार पर चर्चा की थी। उन्हें इस नॉवेल का विचार पसंद आया और वे इस फिल्म के लिए साइन करने पर विचार कर रहे हैं।"
किताब पर आधारित है फिल्म की कहानी
यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी बेस्टसेलिंग किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया,'सलमान 2020 की गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाने को लेकर विचार कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 2025 की आखिर तक फ्लोर पर जाएगी। इससे पहले कबीर खान और अली अब्बास जफर नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में सलमान खान से मिल चुके हैं। हालांकि उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स को मना करके इस नई फिल्म पर विचार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।