टीवी ही नहीं, बड़े पर्दे पर भी चला है जेठालाल का जादू; इन सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं दिलीप जोशी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लवर्स को जेठालाल का किरदार बेहद पसंद आता है। इस रोल को निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) साल 2008 से इसके साथ जुड़े हुए हैं। सिनेमा लवर्स जानते होंगे कि दिलीप छोटे पर्दे पर ही नहीं फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड के कई पॉपुलर अभिनेताओं के साथ उन्होंने फिल्मों में काम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा मनोरंजन के लिए लोगों की पहली पसंद लंबे समय से बना हुआ है। इसमें काम करने वाले कलाकारों को ऑनस्क्रीन रोल के नाम से पहचाना जाता है। जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शुरुआत से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनका मजाकिया अंदाज किसी को भी हंसाने के लिए मजबूर कर देता है। छोटे पर्दे पर राज करने वाले दिलीप फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आज उनकी कुछ हिट फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स के साथ सपोर्टिंग रोल निभाए हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं दिलीप जोशी
छोटे पर्दे के उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में दिलीप जोशी का नाम शामिल है, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में भी अपना लक आजमाया है। खैर, उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी पर आने के बाद सबसे ज्यादा मिली। बता दें कि एक्टिंग करियर में वह सलमान खान से लेकर शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं।
हम आपके हैं कौन (1994)
साल 1994 की हिट फिल्म हम आपके हैं कौन को सलमान खान की हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें उनके साथ दिलीप जोशी ने स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म में भोला प्रसाद के किरदार को उन्होंने निभाया था। भले ही रोल छोटा हो, लेकिन उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग ने इसे असरदार बनाने का काम किया।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Lalit Manchanda Died: तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम एक्टर ने किया सुसाइड, मौत की वजह करेगी हैरान
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (2000)
शाह रुख खान के साथ भी दिलीप जोशी ने काम किया है। साल 2000 की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में एक्टर ने एक गुंडे का किरदार निभाया था।
खिलाड़ी 420 (2000)
दिलीप जोशी ने जिन बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, उनमें अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। खिलाड़ी 420 में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था।
Photo Credit- IMDb
वन 2 का 4 (2001)
दिलीप जोशी ने शाह रुख खान और जूही चावला के साथ उनकी फिल्म वन 2 का 4 में भी काम किया है। इसमें उनके किरदार का नाम चंपक था। इस छोटे और यादगार रोल को एक्टर के फैंस आज भी याद करते हैं।
दिल है तुम्हारा (2002)
टीवी के पॉपुलर अभिनेता दिलीप जोशी की फिल्मों में दिल है तुम्हारा का नाम भी शामिल है। इसमें वह फैक्ट्री सीईओ के रोल में नजर आए थे।
जेठालाल बनते ही मिली खास पहचान
दिलीप जोशी का फिल्मी करियर भी अच्छा रहा है, लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल के रोल से मिली। साल 2008 से चल रहा यह शो आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है और दिलीप इसका एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।