सलमान खान के खास दोस्तों के नाम जान चौंक जाएंगे आप
सलमान खान ने हाल ही में एक इवेंट में बताया कि बॉलीवुड में वह किसको अपना खास दोस्त मानते हैं। इनमें एक नाम सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे।
नई दिल्ली (मिड-डे)। सफल इंसान का साथ हर शख्स पाना चाहता है। सलमान खान की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता के तौर पर होती है। ऐसे में हर दूसरा शख्स उन्हें अपना दोस्त मानता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान किसे अपना दोस्त मानते हैं? सलमान खान के खास दोस्तों की लिस्ट में किस-किस हीरो-हीरोइन का नाम है?
सलमान खान ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि बॉलीवुड में वह किस-किस शख्स को अपना खास दोस्त मानते हैं। सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान से शादी को सेक्स को लेकर कई सवाल किए गए। इस बीच एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में आपके खास दोस्त कौन-कौन हैं?
सलमान खान और कट्रीना कैफ एक बार फिर आ रहे हैं साथ
इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त और कट्रीना भी मेरी खास दोस्त है।' शाहरख, आमिर और कट्रीना से सलमान की नजदीकियों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन यहां संजय दत्त का नाम खास था। दरअसल, पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि संजय और सलमान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पिछले दिनों सुनने में आया था कि संजय दत्त के बर्थडे पर सलमान से उनकी दोस्ती में आई दरार भर सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सूत्रों की मानें तो मान्यता दत्त ने सलमान को संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में आने का न्योता दिया था, लेकिन सल्लू मियां यहां नहीं पहुंचे। हालांकि संजय दत्त से जब सलमान से दोस्ती को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा था, 'सलमान मेरा भाई थी, भाई है और हमेशा रहेगा। हमारे बीच कोई अनबन नहीं है। हमारी फोन पर लगातार बातें होती रहती हैं। हां, काम में बिजी होने के कारण हम एक-दूसरे से मिल नहीं पाते हैं।'
सलमान ने 'फ्रीकी अली' के राज से उठाया पर्दा, नाराज ना हो जाएं सोहेल?
अब सलमान ने भी अपने साख दोस्तों की लिस्ट में संजय दत्त का नाम जोड़कर यह कहने की कोशिश की है कि उनकी ओर से भी कोई परेशानी नहीं है। लेकिन यह सभी जानते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।