सलमान ने 'फ्रीकी अली' के इस राज से उठाया पर्दा, नाराज ना हो जाएं सोहेल?
सलमान खान ने फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च पर ऐसी बात कह दी, जिसे सोहेल खान फिलहाल सबसे छिपा कर रखना चाहते थे।
मुंबई (मिड-डे)। सोहेल खान इन दिनों फिल्म 'फ्रीकी अली' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एमी जैक्सन और अरबाज खान अहम किरदारों में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ-साथ सलमान खान भी मौजूद थे। यहां सलमान ने फिल्म से जुड़ा एक ऐसा राज खोला, जिसे सुन सोहेल खान हैरान रह गए।
सलमान खान ने 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि जैकी श्रॉफ ने भी फिल्म में एक किरदार निभाया है। यह किरदार छोटा हैं, लेकिन बहुत मजेदार है। सलमान ने इस मौके पर चुटकी लेते हुए कहा, 'मैंने इससे (सोहेल खान) कहा था कि फिल्म में मुझे जग्गू दादा के बाउंसर का किरदार दे दे।' यकीनन रिलीज से एक महीना पहले 'फ्रीकी अली' से जुड़े इस राज से पर्दा हटना सोहेल को पसंद नहीं आया होगा।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान की तबीयत कुछ ठीक नजर नहीं आई। मुंबई में हो रही लगतार बारिश का असर उन पर दिखाई दे रहा था। उनकी नाक बह रही थी। सलमान अपनी नाक को साफ करने के लिए इवेंट के दौरान साइड में भी गए। लेकिन इसके बावजूद सलमान ने ट्रेलर लॉन्च पर सबको काफी एंटरटेन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।