Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री नाना पाटेकर प्रकरण पर आया सलमान खान का रिएक्शन

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 28 Sep 2018 07:06 PM (IST)

    फरहान अख्तर, रिचा चड्डा और स्वरा भास्कर तनुश्री के सपोर्ट में अाए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तनुश्री नाना पाटेकर प्रकरण पर आया सलमान खान का रिएक्शन

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। तनुश्री दत्ता ने माना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए दस साल पुरानी बात को लेकर लगातार मीडिया से बातचीत की है। तनुश्री ने आरोप लगाया है कि हॉर्न ओके प्लेज के सेट पर नाना ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। वह जबरन इंटीमेट सीन करना चाहते थे। इसके आद तनुश्री ने वह फिल्म छोड़ दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री के इन आरोपों के आधार पर कई सेलिब्रिटीज ने रियेक्ट किया है। कुछ ने तनुश्री को सपोर्ट किया है तो कुछ इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं। हाल ही में जब सलमान से एक इवेंट के दौरान मीडिया ने यह सवाल किया कि इंडस्ट्री महिलाओं के अधिकार को लेकर काफी बात करती है। ऐसे में जब किसी अभिनेत्री के साथ ऐसा होता है तो इस पर वह क्या राय रखना चाहेंगे। इस पर सलमान ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इस घटना से अवेयर ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पहले इसके बारे में जानने समझने दीजिए, फिर मैं कुछ कह पाऊंगा।

    जबकि अमिताभ ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि ना तो मेरा नाम तनुश्री है और ना ही नाना पाटेकर। वहीं आमिर ने कहा कि मुझे इसके बारे में बहुत जानकारी नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं बता दें कि नाना पाटेकर ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि शोषण से क्या मतलब है। सेट पर पचास से सौ लोग मौजूद थे। मैं उसे लेकर कानूनी एक्शन लूंगा। वहीं बता दें कि तनुश्री ने नाना के अलावा निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी इल्जाम लगाए हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सीन में तनुश्री की जरूरत नहीं भी थी, तब भी क्यू देने के लिए उनसे कहा गया कि कपड़े उतारो और नाचो। लेकिन फिल्म के कलाकारों इरफ़ान खान और सुनील शेट्टी ने इस पर आपत्ति जताई थी और विवेक को ऐसा करने से रोक दिया था। बता दें कि फरहान अख्तर और रिचा चड्डा और स्वरा भास्कर तनुश्री के सपोर्ट में आए हैं। 

    यह भी पढ़ें: पहली नजर में कब हुआ था सलमान को प्यार, खुद सलमान से सुनिए

    यह भी पढ़ें: Big boss 12: नेहा पेंडसे ने पेश किया ईमानदारी का उदाहरण