Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big boss 12: नेहा पेंडसे ने पेश किया ईमानदारी का उदाहरण

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 28 Sep 2018 10:33 AM (IST)

    बिग बॉस के 12वें सीजन में ईमानदारी दिखाने के मामले में सबसे पहला नाम नेहा पेंडसे का सामने आ रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Big boss 12: नेहा पेंडसे ने पेश किया ईमानदारी का उदाहरण

    मुंबई। प्रसिद्ध रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में हमेशा की तरह अब आ रहे एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स के बीच दरार आती नजर आ रही है। एक दूसरे से आगे निकलने की दोड़ में सब लग गए हैं। एेेसे में एक कंटेस्टेंट का नाम ईमानदारी के लिए लिया जा रहा है और वो हैं नेहा पेंडसे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बिग बॉस के 12वें सीजन में ईमानदारी दिखाने में सबसे पहला नाम नेहा पेंडसे का सामने आ रहा है। दरअसल, पिछले एपिसोड में उनकी मैच्योरिटी दिखाई दी। उन्होंने शिव को गल्ती से मार दिया था जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। और मांफी मांगने में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। इसके साथ सभा को भी उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे उसे पसंद नहीं करती हैं और चाहती हैं कि वे उनसी दूरी बना कर रखें। इसके बाद वे कहती हैं कि, जो मेरे अंदर का हैवान निकाले मैं उससे दूर रहती हूं। साथ ही करणवीर को एलिमिनेट होने से भी बचाने में उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया था। बाद में उन्होंने दीपिका के साथ की गई गल्ती को भी माना कि दीपिका को उन्हें नॉमिनेट करना चाहिए था। बिग बॉस के घर में एेसी बातें कम ही सुनने को मिलती हैं जब कोई किसी से माफी मांगे या फिर गल्ती मान ले। एेसे में नेहा ने सबके सामने एक उदाहरण पेश किया है। 

    यह भी पढ़ें: बहनोई आयुष को बॉलीवुड में लाने को लेकर सलमान ने की खुलकर बात

    हमने आपको बता या था कि, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि बिग बॉस 12 के घर से जुड़ा हुआ हैl इस वीडियो में कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे, दीपिका कक्कड़ से कहती नज़र आ रही है कि वह सोते समय बहुत ही एग्रेसिव हो जाती है और उन्हें एक अजीबोगरीब मुद्रा में सोने की आदत हैl जब तक वह उस पोज़ में नहीं आतीl तब तक उन्हें नींद नहीं आतीl इस बारे में नेहा पेंडसे दीपिका कक्कड़ को बताते हुए कहती हैं,’यार ऐसे कौन सोएगा लेकिन मैं ऐसे ही सोती हूं क्योंकि मुझे ऐसे ही नींद आती है फिर नेहा हाथों से कुछ अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आ रही हैl इसी बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने भी उनके जीवन से जुड़े राज नेहा पेंडसे से साझा किए l

    यह भी पढ़ें: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान का भव्य ट्रेलर लॉन्च, देखिए तस्वीरें

    दीपिका बताती हैं कि जब वह उनके पति शोएब के गले लगती है तो उनके घर में जो कुत्ता है, उसे अच्छा नहीं लगता है और वह कुत्ता उनके पति शोएब को लेकर बहुत ही ज्यादा पजेसिव हैl जब भी वह शोएब के करीब जाने की कोशिश करती है तो वह कुत्ता बीच में चल कर आ जाता हैl इतना ही नहीं जब दोनों साथ में बैठकर टीवी देख रहे होते हैं तो वह से सोफे पर धम्म से चढ़ जाता है या नीचे बैठा जाता है और फिर दीपिका को घूरने लगता हैl