Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल से रिहा हो कर सलमान पहुंचे अपने घर, सितारे पहुंचे उनके घर, तस्वीरें देखिये

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 08 Apr 2018 03:10 AM (IST)

    सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी बताते हुए अदालत ने पांच साल की सजा के साथ उनके ऊपर 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था।

    जेल से रिहा हो कर सलमान पहुंचे अपने घर, सितारे पहुंचे उनके घर, तस्वीरें देखिये

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले से जुड़े एक केस में जमानत मिलने के बाद सलमान खान को शनिवार की शाम को जोधपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया l वो रात आठ बजे के बाद वो अपने सीधा मुंबई स्थित अपने अपने घर पहुंचे लेकिन बिना अदालत के आदेश के देश से बाहर नहीं जा पाएंगे l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे और पुलिस को उनको काबू करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी l एयरपोर्ट से घर तक भी कुछ फैन्स बाइक से उनके साथ साथ चल रहे थे l सलमान ने घर आ कर सबसे पहले अपने पिता सलीम खान और माँ सलमा के साथ कुछ देर बात की और फिर अपने घर की बालकनी में आ कर सबका अभिवादन किया l उनके साथ बालकनी में उनके पिता-माँ और भांजा अहिल भी मौजूद था l

    सलमान के घर पहुँचने की जानकारी के बाद सितारों का ग्लैक्सी अपार्टमेंट पहुंचना शुरू हुआ , जिसमें कटरीना कैफ पहले आने वालों में रहीं l

    उनके अलावा महेश मांजरेकर , डेज़ी शाह , महेश मांजरेकर , मलायका अरोड़ा , रमेश तौरानी सहित कई लोग आये l 

    शनिवार की दोपहर जोधपुर सेशन कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सीजेएम कोर्ट के पांच साल की सजा के मामले में ज़मानत दे दी l उन्हें 25-25 हजार रूपये के दो निजी मुचलके भरने को कहा है l  उन्हें सात मई को सेशन कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है, जहाँ इस केस में अगली सुनवाई होगी l

    अदालत ने ये भी आदेश दिया है कि बिना अदालत के आदेश के सलमान खान देश छोड़ कर नहीं जा सकते l  सलमान का चार्टर प्लेन जोधपुर से छह बजकर पांच मिनट पर उड़ा और वो आठ बजे के बांद्रा स्थित अपने ग्लैक्सी अपार्टमेंट पहुंचेl 

    जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 के रूप में कैद सलमान खान को 48 घंटे के बाद सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है l सलमान खान के बॉडीगार्ड शाम को जोधपुर जेल पहुंचे और वहां से सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया l जोधपुर वायुसेना हवाईअड्डा  से उन्हें मुंबई के लिए चार्टर प्लेन से उड़ान भरनी है, जिसके लिए जेल से एयरपोर्ट का रास्ता खाली किया गया l सलमान की तरफ़ से एयरपोर्ट प्रशासन से कुछ समय के मोहलत भी मांगी गई है l सलमान खान की दोनों बहने अलविरा और अर्पिता पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गई थीं l 

    सलमान को जमानत दिए जाने के फैसले के बाद मुंबई के बांद्र में ग्लैक्सी अपर्मेंट के बाहर ढोल-नगाड़े बजे और लोगों ने खुशियाँ मनाई l सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र जोशी ने ट्रांसफर होने के बावजूद आज सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई से पहले सत्र न्‍यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में बातचीत भी हुई।

     इस बीच जेल में सलमान की पहली (गुरुवार ) रात बेचैनी में कटी।बताया गया है कि रात में सोने से पहले सलमान ने उसी जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपित 'कथावाचक' आसाराम से थोड़ी बात भी की। 

    यह भी पढ़ें: सलमान को सज़ा: साख़ पर फिर लगा बट्टा और करोड़ों दांव पर

    सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी बताते हुए अदालत ने पांच साल की सजा के साथ उनके ऊपर 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था। सजा के बाद सलमान खान को तुरंत हिरासत में लिया गया और उन्हें गुरुवार को जोधपुर सेन्ट्रल जेल में भेजा गया था। 

    यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी को हीरोइनों की इस बात का लगता है बहुत बुरा