Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी को हीरोइनों की इस बात का लगता है बहुत बुरा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Apr 2018 03:21 PM (IST)

    रानी आगे बताती हैं कि जब उनकी बेटी अदिरा ने उनकी यह फिल्म देखी तो उसने कहना शुरू किया कि अरे वो तो मेरी मम्मा है।

    रानी मुखर्जी को हीरोइनों की इस बात का लगता है बहुत बुरा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान अपने बेबी बम्प्स के साथ रैम्प पर भी वॉक किया और फिल्मों में काम जारी रखा। ऐसे में रानी मुख़र्जी से हाल ही में ये पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री बदल चुकी है। चूंकि पहले अभिनेत्रियां प्रेगनेंसी को छुपाती थीं लेकिन अब बेबी बंप दिखाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी इसके जवाब में कहती हैं कि यहां बात छुपाने और दिखाने की नहीं होती। यह भी नहीं होता कि पहले दिखाती थीं, अब नहीं। ज़माना बदला है या कुछ। दरअसल, किसी को भी हक़ नहीं है कि प्रेगेंसी के बारे में किसी भी अभिनेत्री से पूछा जाये। यह बहुत ही पर्सनल च्वायस होती है और इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। वह कहती हैं, कि प्रेगनेंसी के दौरान लड़की घर से बाहर निकल रही है कि नहीं, यह उसकी पर्सनल च्वायस होती है और मीडिया को इसपर बात नहीं करना चाहिए। चूंकि प्रेगेनेंसी से जुड़ी कुछ मान्यता और विश्वास भी होते हैं। जैसे हम बंगालियों के लिए शुरुआती चार महीने बाहर न निकलने की बात होती है। छह महीने बाद बाहर जा सकते। इसलिए मैंने भी ऐसा ही किया। अभिनेत्री बाहर घूमने निकलती थी कि नहीं, कि अच्छी दिख रही थी कि नहीं, इस तरह की बातें करना बहुत ही छोटी बात है।

    रानी आगे बताती हैं कि जब उनकी बेटी अदिरा ने उनकी यह फिल्म देखी तो जाहिर है कि अभी वह छोटी हैं, उसको फिल्म की सफलता असफलता के बारे में तो अभी पता नहीं है लेकिन हां जब उसने फिल्म देखी तो उसने कहना शुरू किया कि अरे वो तो मेरी मम्मा है। दस मिनट तक उसने पूरी फिल्म देखी। उसके बाद यशराज स्टूडियो में, जो स्क्रीनिंग की जगह है, वहां पर फिर गोल-गोल चक्कर लगाना शुरू कर दिया। मगर जब गाना आता था तो वह डांस करने लगती थी। मैडम जी वाला गाना आया तो उसने गाना शुरू कर दिया था, क्योंकि उसे वह गाना याद है। रानी कहती हैं कि जब आप सिंगल होते हो तो आप सोचते भी नहीं हो कि आपकी शादी होगी और आपका बच्चा आपकी फिल्म देखेगा। ये सब कभी सोचा ही नहीं था तो थोड़ा अजीब लगता है। बता दें कि शादी और प्रेगनेंसी के बाद चार साल के बाद रानी ने हिचकी से वापसी की है।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा Video: क्वांटिको 3 में ऐसी नज़र आ रही हैं देसी गर्ल