Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे ट्रोल करने के लिए लाखों खर्च कर रहे...', Salman Khan की हीरोइन का बड़ा आरोप, नीचे गिराना चाहते लोग

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 01:32 PM (IST)

    आज के समय में पीआर गेम इतना सॉलिड हो गया है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ उनका ही जलवा चल रहा है जिनके पास अच्छी पीआर टीम है। यह हम नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स कह रहे हैं। हाल ही में एक अदाकारा ने भी खुलासा किया है कि कुछ लोग उन्हें नीचा गिराने के लिए टैक्टिस अपना रहे और ट्रोल करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे थे।

    Hero Image
    बॉलीवड एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग के पीछे का बड़ा राज खोला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस लगती है, अंदर की सच्चाई उससे एकदम अलग है। हाल ही में, सलमान खान की हीरोइन पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने भी इंडस्ट्री का बड़ा राज खोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें ट्रोल करने के लिए लोगों ने लाखों रुपये खर्च किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा हेगड़े बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह पिछले 9 साल से हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी दिखा रही हैं। किसी का भाई किसी का जान में सलमान के साथ इश्क फरमा चुकीं एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह किसी के पीआर गेम के जरिए टार्गेट हुई थीं जिसने उनके और उनके परिवार पर बुरा असर डाला था।

    पूजा हेगड़े को किया जा रहा था टार्गेट

    फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में जब पूजा हेगड़े से पूछा गया कि क्या वह कभी किसी के पीआर गेम के चलते टार्गेट हुई हैं। तब उन्होंन कहा, "कई बार। मेरे लिए यह एक झटका था। एक चीज जिसमें मैं वाकई खराब हूं, वह है पीआर। मुझे याद है कि एक समय था जब मुझे लगातार मीम पेजों द्वारा ट्रोल किया जा रहा था और मैं सोचती थी कि वे लगातार मेरे बारे में नकारात्मक बातें क्यों कर रहे हैं? यह टार्गेट किए जाने जैसा लग रहा था। लोग दूसरे लोगों को नीचा दिखाने के लिए बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- साउथ स्टार Vijay ने राजनीति में मारी एंट्री तो दुखी हो गईं पूजा हेगड़े, 'देवा' एक्ट्रेस ने बताया क्यों टूटा दिल

    pooja hegde photos

    Photo Credit - Instagram

    ट्रोल से परेशान हो गया था परिवार

    सोशल मीडिया ट्रोल और नीचा दिखाने का पूजा और उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा, "जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं और मेरे माता-पिता बहुत परेशान हो गए लेकिन मैंने इसे एक तारीफ के तौर पर भी लिया क्योंकि अगर कोई आपको नीचे गिराने की जरूरत महसूस करता है तो इसका मतलब है कि आप उनसे ऊपर हैं। मैं अपने माता-पिता को यकीन दिलाती रही कि सब ठीक है लेकिन एक समय के बाद यह बहुत ज्यादा हो गया। मुझे पता चला कि लोग मुझे ट्रोल करने के लिए लाखों खर्च कर रहे थे।"

    ट्रोल कराने के लिए खर्च किए थे पैसे

    देवा एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने मीम पेजेस से बात की तो पता चला कि ट्रोलिंग पेड थी। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैंने अपनी टीम से मीम पेजों से जुड़ने और उनसे पूछने के लिए कहा कि प्रॉब्लम क्या है। उन्होंने कहा, 'वे हमें इतना पैसा दे रहे हैं। अगर आप इसे रोकना चाहती हैं या उन्हें वापस ट्रोल करना चाहती हैं तो आपको इतना देना।' मेरे लिए यह हैरान करने वाला था।"

    pooja hegde

    Photo Credit - Instagram

    पूजा ने आगे कहा, "लोग ऐसी बातों पर यकीन तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि मुझे क्यों ट्रोल किया जा रहा है या इसके पीछे क्या कारण है। कभी-कभी मैं कोई घटिया कमेंट देखती हूं और जब प्रोफाइल पर जाती हूं तो पता चलता है कि वहां कोई डिस्प्ले पिक्चर या कोई पोस्ट नहीं है। ये सिर्फ पेड बॉट्स हैं।"

    यह भी पढ़ें- Deva की रिलीज से पहले Pooja Hegde के हाथ लगी हॉरर फिल्म? भूतनी बनकर इस हसीना से भिड़ने की तैयारी