Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के 'बैंक बैलेंस ' का खुला राज़ , अक्षय और रितिक से कमाए हैं ज्यादा

    By ManojEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 12:49 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ' अच्छे दिनों ' पर ट्वीट कर फंस गए हो लेकिन आपको बता दें कि उनकी कमाई तो आमिर खान से भी ज्यादा है।

    मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग ' सलमान खान ने कमाई में फिर दबंगई दिखा दी है और सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स देने के मामले में इस वित्तीय वर्ष में वो बॉलीवुड के सितारों की सूची में नंबर वन हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक साल 2016 -17 के वितीय वर्ष में पहली छमाही यानि सितंबर 2016 तक सलमान खान ने 16 करोड़ रूपये का एडवांस इनकम टैक्स भरा है। एडवांस टैक्स भरने के मामले में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार और रितिक रोशन है जिन्होंने 11 -11 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स भरा है। बता दें कि सलमान खान इसी अवधि में पिछली बार 11 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स भरा था जबकि अक्षय कुमार ने पिछले साल के वित्तीय वर्ष की पहली छमाही तक 18 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स भरा था और रितिक रोशन तो एडवांस टैक्स के मामले में सितारों की टॉप 10 सूची में भी नहीं थे।

    'बिग बॉस 10' के बाद इस रियलिटी शो की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान

    बताया जा रहा है कि सलमान खान की कमाई इसी साल जुलाई में रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की ' सुल्तान ' के चलते हुई है जिसने 584 करोड़ रूपये का कारोबार किया। लगातार फ्लॉप हो रहे रणबीर कपूर इस सूची में अक्षय और रितिक के ठीक नीचे हैं जिन्होंने सितंबर 2016 तक सात करोड़ 80 लाख रूपये का एडवांस टैक्स अदा किया। इसी अवधि में रणबीर ने पिछली बार चार करोड़ रूपये भरे थे। कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ' अच्छे दिनों ' पर ट्वीट कर फंस गए हो लेकिन आपको बता दें कि उनकी कमाई तो आमिर खान से भी ज्यादा है। कपिल शर्मा ने सितंबर 2016 एक छह करोड़ छह लाख रूपये का एडवांस टैक्स भरा है जबकि आमिर खान को इसी अवधि में तीन करोड़ 70 लाख रूपये का टैक्स फ़ाइल करना पड़ा है जबकि पिछले साल अब तक वो साढ़े चार करोड़ का एडवांस टैक्स भर चुके थे।

    अमीष के 'मेलुहा...' पर आधारित नहीं अजय देवगन की 'शिवाय', ये रहे सबूत!

    बताया जा रहा है कि पनामा पेपर्स मामले में नाम आने के कारण अमिताभ और ऐश्वर्या बच्चन के टैक्स आंकड़ों की जानकारी जाहिर नहीं की गई है जबकि शाहरुख़ खान के दुबई और खाड़ी देशों में कुछ इन्वेस्टमेंट हैं जिनको लेकर एडवांस टैक्स के आंकड़ों को अभी नहीं बताया जा रहा है। बॉलीवुड की हीरोइनों में करीना ने सितंबर 2016 तक दो करोड़ 20 लाख , अजय देवगन ने सिर्फ 20 लाख और शाहिद कपूर ने एक करोड़ 75 लाख का एडवांस टैक्स भरा है।