अमीष के 'मेलुहा...' पर आधारित नहीं अजय देवगन की 'शिवाय', ये रहे सबूत!
अमीष त्रिपाठी के उपन्यास 'मेलुहा के मृत्युंजय' को काफी पसंद किया गया।ये शिव और सती पर आधारित हैं। अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' नाम से ही लगती है कि शिव पर अधारित है। ऐसे में अटकलें लगने लगी कि 'शिवाय' कहीं 'मेलुहा के मृत्युंजय' पर अधारित तो नहीं है?
नई दिल्ली। अजय देवगन की 'शिवाय' इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन का काम भी संभाला है। फिल्म के कई पोस्टर्स के साथ-साथ ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है, लेकिन अभी तक प्लॉट से सस्पेंस नहीं खत्म हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि 'शिवाय' लेखक अमीष त्रिपाठी के शिव पर अधारित उपन्यास पर आधारित है, जो तीन भागों में है। लेकिन अजय देवगन ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे 'शिवाय' की कहानी अमीष के उपन्यास से अलग है।
अमीष त्रिपाठी के उपन्यास 'मेलुहा के मृत्युंजय' को काफी पसंद किया गया। इसके बाद आए इसके दो भागों को भी सराहना मिली। ये शिव और सती पर आधारित हैं। अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' नाम से ही लगती है कि शिव पर अधारित है। ऐसे में अटकलें लगने लगी कि 'शिवाय' कहीं 'मेलुहा के मृत्युंजय' पर अधारित तो नहीं है? लेकिन ऐसा लगता नहीं है...।
आधुनिक युग की कहानी है 'शिवाय'
ट्रेलर देखकर समझ में आ जाता है कि 'शिवाय' आधुनिक युग की कहानी है। अजय देवगन का पहनावा भी फिल्म में काफी मॉर्डन नजर आ रहा है। उधर अमीष की 'मेलुहा..' प्राचीन काल की कहानी है। इसके किरदारों का पहनावा और दृश्य प्राचीन काल से ही जुड़े हैं। कहानी भी शिव और सती पर अधारित है, जो हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं।
फिल्म रिव्यूः दो युगों की दास्तान, मिर्जिया
अजय देवगन दो लड़कियों से कर रहे रोमांस
अमीष के उपन्यास की कहानी शिव और सती की प्रेम कहानी पर आधारित है। इस उपन्यास में केवल एक ही लीडिंग लेडी नजर आती है। लेकिन 'शिवाय' में अजय देवगन दो हीरोइन से रोमांस करते नजर आएंगे।
फौज में थे इन हीरोइनों के पिता, लेकिन नहीं जताई सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी
'शिवाय' और 'मेलुहा...' के जॉनर में है अंतर
अजय की 'शिवाय' और अमीष के 'मेलुहा...' के जॉनर में भी अंतर नजर आता है। 'शिवाय' एक एक्शन-थ्रिलर है, जबकि 'मेलुहा...' शिव और सती के पौराणिक प्रेम कहानी की यथार्थवादी संस्करण है। उपन्यास समाज के विभिन्न समुदाय और जातियों की बात करती है, लेकिन 'शिवाय' में ऐसा कुछ देखने को अभी तक नहीं मिल रहा है।
किरदार भी हैं अलग
'मेलुहा...' में शिव के दो पुत्रों का जिक्र मिलता है। ये दोनों ही बेहद शक्तिशाली और युद्ध कला में निपुण नजर आते हैं। लेकिन शिवाय में अजय देवगन के साथ एक बच्ची नजर आ रही है। ये शायद उनकी बेटी हो सकती हैं। काफी किरदार 'मेलुहा' और 'शिवाय' में अलग नजर आ रहे हैं। अगर शिवाय इस उपन्यास पर आधारित होती, तो मुख्य किरदार फिल्म में जरून नजर आते।
'शिवाय' और 'मेलुहा...' के प्लॉट में नजर आता है बहुत अंतर
'शिवाय' का ट्रेलर और 'मेलुहा...' उपन्यास ज्यादातर लोगों ने देखा होगा। ट्रेलर में अजय देवगन एक बच्ची को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। वह इसके लिए पुलिसवालों से भी लड़ रहे हैं। लेकिन 'मेलुहा...' में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलाता है। यहां शिव पहले कई छोटी जातियों के लोगों को समाज में समान अधिकार दिलाते हैं। फिर एक युद्ध लड़ते हैं और इसके बाद एक ऐसी सच्चाई से उनका सामना होता है जिसे सुन वो मेलुहा के ही खिलाफ हो जाते हैं।
इसके अलावा भी कई ऐसे तथ्य हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि 'शिवाय', 'मेलुहा...' पर आधारित नहीं है। वैसे बता दें कि 'शिवाय' की कहानी भी अजय देवगन की ही है। अजय का कहना है कि 'शिवाय' की कहानी पर उन्होंने बहुत काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।