'बिग बॉस 10' के बाद इस रियलिटी शो की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान
सलमान खान ने हाल ही में खुलासा किया कि वह 'बिग बॉस के बाद रियलिटी शो 'द फार्म' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस शो का कॉन्सेप्ट भी 'बिग बॉस' के जैसा ही है।
नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दसवां सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। पिछले कई सालों से सलमान सिर्फ इसी रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वह 'बिग बॉस' के अलावा भी एक रियलिटी शो में नजर आएंगे। सलमान ने हाल ही में बताया कि 'बिग बॉस 10' के बाद वह इस रियलिटी शो की शूटिंग शुरू करेंगे।
एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, सलमान खान ने हाल ही में खुलासा किया, 'बिग बॉस के बाद मैं रियलिटी शो 'द फार्म' की शूटिंग शुरू करूंगा। इस शो का कॉन्सेप्ट भी 'बिग बॉस' के जैसा ही है। अंतर सिर्फ इतना है कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को फार्म में खेतीबाड़ी करनी होगी। इस शो एक बड़ी जगह पर शूट किया जाएगा, जहां मिट्टी, जानवर, पेड़, पौधे, सब्जियां सबकुछ देखने को मिलेगा। शो के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिन्हें निजी तौर पर मैं करना पसंद करता हूं। यह एक विदेशी शो है, जिसका भारतीय संस्करण हम बनाने जा रहे हैं।'
अमीष के 'मेलुहा...' पर आधारित नहीं अजय देवगन की 'शिवाय', ये रहे सबूत!
सुनने में आ रहा है कि सलमान शो 'द फार्म' को जज करते हुए नजर आएंगे। जब सलमान से जज बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खराब जज साबित होऊंगा। जब कभी मैं रियलिटी शोज में अपनी फिल्मों को प्रमोट करने जाता हूं और मुझसे कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा जाता है तो मैं बहुत कंफ्यूज हो जाता हूं। मैं दो लोगों में से किसी एक को नहीं चुन सकता। मुझसे किसी कंटेस्टेंट की बुराई नहीं होती है।'
बता दें कि 'द फार्म' से सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर जुड़ी रही हैं। यूलिया ने ही सलमान को इस शो का इंडियन वर्जन बनाने की सलाह दी। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि सलमान के साथ इस शो में यूलिया भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।