Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: अपना कमिटमेंट पूरा करते हैं Salman Khan, Fans के लिए निभाते हैं हर जिम्मेदारी

    Salman Khan सलमान अपने प्रशसंकों की तरफ अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। यह बात सही भी है सलमान अक्सर कहते आए हैं कि उनके प्रशंसक उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। इस शो के लांच के दौरान भी सलमान ने कहा था कि मेरे प्रशंसक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं। इस साल दिवाली पर सलमान अभिनीत फिल्म टाइगर 3 रिलीज होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 29 Jul 2023 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    अपने प्रशंसकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं सलमान।

    2019 में रिलीज हुई फिल्म वाटेंड से सलमान खान का एक संवाद बहुत हिट हुआ था, जिसमें वह कहते हैं कि एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता। इस संवाद पर लगता है सलमान वास्तविक जिंदगी में भी काफी विश्वास रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिटमेंट पूरा करते हैं 

    एक बार किसी प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट करने के बाद वह उसे पूरा करने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। रियलिटी शो बिग बास शो को सलमान कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। कई बार ऐसा होता आया है कि शो दो-तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया जाता है।

    Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन ने 'फ्लॉप सिस्टर्स' कहने पर निकाला गुस्सा, दिया करारा जवाब

    ऐसे में सलमान प्रयास करते हैं कि वह उन हफ्तों में भी शो पर मौजूद रहें। जिओ सिनेमा पर चल रहा बिग बास ओटीटी 2 पहले छह हफ्तों तक ही चलने वाला था। लेकिन इसे बढ़ाकर आठ हफ्तों का कर दिया है। ऐसे में खबरें आ रही थीं कि शायद सलमान आगे के दो हफ्तों को होस्ट न करें। लेकिन शो से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार सलमान बढ़े हुए दो हफ्तों को भी होस्ट करेंगे।

    इन पांच फिल्मों ने जमाया संजय दत्त के अभिनय का सिक्का, 'मुन्नाभाई' तो आज भी हैं मिसाल

    जिम्मेदारी समझते हैं

    सलमान अपने प्रशसंकों की तरफ अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। यह बात सही भी है, सलमान अक्सर कहते आए हैं कि उनके प्रशंसक उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। इस शो के लांच के दौरान भी सलमान ने कहा था कि मेरे प्रशंसक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। मैं जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं।

    कई बार ऐसा होता है कि मैं शो में अपना आपा खो देता हूं। कभी-कभी सेट से बाहर भी चला जाता हूं, लेकिन फिर मैं केवल अपने प्रशंसकों के लिए वापस आता हूं। मैं जानता हूं कि वह हर वीकेंड का वार एपिसोड पर मेरे आने का इंतजार करते हैं। इस साल दिवाली पर सलमान अभिनीत फिल्म टाइगर 3 रिलीज होगी।