Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन ने 'फ्लॉप सिस्टर्स' कहने पर निकाला गुस्सा, दिया करारा जवाब

    Kriti Sanon Sister Nupur Sanon On Trolls हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन के पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल किया साथ ही दोनों बहनों को फ्लॉप बताया। ट्रोल्स का कमेंट देख नुपुर भड़क गईं और उन्होंने उसे करारा जवाब दिया। कृति की तरह नुपुर भी बॉलीवुड में अपना नाम कमाने की कोशिश कर रही हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 28 Jul 2023 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    Kriti Sanon Sister Nupur Sanon slammed trolls who called them flop sisters. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kriti Sanon Sister Nupur Sanon On Trolls: हिंदी सिनेमा में बहनों की जोड़ी ने कई बार इंडस्ट्री में तहलका मचाया है। किसी को कामयाबी मिली तो किसी को नहीं मिली। कृति सेनन (Kriti Sanon) और नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी उन्हीं में से एक हैं। कृति सेनन भले ही इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं, लेकिन नुपुर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुपुर सेनन ने कृति के लिए किया था खास पोस्ट

    हाल ही में, कृति सेनन का बर्थडे था और किस खास मौके पर नुपुर सेनन ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा बर्थडे विश किया था। कृति ने 'हाइफन' नाम से एक ब्रांड शुरू किया है। नुपुर ने बहन की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए उनके लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। नुपुर ने कहा-

    "हैप्पी बर्थडे कृति। तुम दो बर्थडे विश डिजर्व करती हो, क्योंकि हाइफन का भी बर्थडे है। ऐसा लगता है ये कल की बात है, जब मैं तुम्हारे कमरे में आया करती थी और तुम्हें स्किन प्रोडक्स्ट्स के बहुत सारे बॉक्स के साथ देखकर हैरान रह जाती थी। कोशिश करते रहना है और स्किन व हर इन्ग्रीडियन्ट्स को अच्छे से समझना है।"

    नुपुर ने ट्रोल्स को दिया जवाब

    नुपुर ने ये भी कहा कि वह कृति के स्किन प्रोडेक्ट्स से ऑब्सेस्ड हो चुकी हैं। इस पोस्ट पर जहां कई सेलिब्रिटीज ने कृति की तारीफ की तो वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'फ्लॉप सिस्टर्स।' नुपुर ने ट्रोल्स के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "और तुम फिर भी फॉलो कर रहे हो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

    नुपुर सेनन का बॉलीवुड में डेब्यू

    नुपुर ने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल' म्यूजिक वीडियो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे बी प्राक ने गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया। इसी साल नुपुर ने कुणाल खेमू के साथ टीवी सीरीज 'पॉप कौन' से एक्टिंग डेब्यू किया है।

    वहीं, बात करें कृति की तो आखिरी बार उन्हें 'आदिपुरुष' में देखा गया था। ये फिल्म काफी विवादों में रही थी। जल्द ही वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत पार्ट 1' में दिखेंगी।