'इंस्टाग्राम पर फेमस...' Salman Khan को धमकी देने वाले शख्स की हुई पहचान, लड़के का मानसिक संतुलन ठीक नहीं
पुलिस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसकी पहचान की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान को काफी समय जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्टर को एक बार फिर बेहद खौफनाक धमकी भरा पत्र मिला। अब गुजरात पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जिसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की नई धमकी दी थी। वडोदरा जिले के वाघोडिया क्षेत्र के एक गांव का 26 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति ने कथित तौर पर खान के मुंबई स्थित घर में घुसकर उनकी कार में बम लगाने की धमकी भरा संदेश भेजा था।
क्या थी धमकी देने के पीछे की मंशा
इस मौत की धमकी के पीछे कोई गैंगवार या बदला लेने की मंशा नहीं थी। पुलिस का कहना है कि धमकी भेजने के पीछे की मंशा कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर फेमस होने की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय वडोदरा निवासी मयंक पांड्या के तौर पर हुई है। अधिकारियों के अनुसार, उसका एकमात्र उद्देश्य सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना था।
यह भी पढ़ें: Jaat के राणातुंगा Randeep Hooda ने मार दिया Salman Khan को ताना, बोले-दबंग बनते ही सबसे पहले करूंगा ये काम
यह ड्रामा तब शुरू हुआ जब आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर व्हाट्सएप के जरिए यह धमकी भेजी। संदेश में सिकंदर अभिनेता की कार को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई और अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर हमले का संकेत दिया गया। कुछ ही घंटों में, मुंबई पुलिस ने भेजने वाले का पता लगा लिया और पांड्या को उसके होमटाउन से हिरासत में ले लिया गया।
सोशल मीडिया स्टंट हद से आगे निकल गया
पुलिस पूछताछ के दौरान, मयंक ने कबूल किया कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने की उसकी कोई वास्तविक योजना नहीं थी। उसका मकसद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी भरी शैली की नकल करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना था। उसे लगता था कि यह खतरनाक स्टंट उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा। हालांकि, यह योजना बुरी तरह विफल हो गई और उसे ऑनलाइन पॉपुलर होने के बजाय पुलिस हिरासत में जाना पड़ा।
शख्स की दिमागी हालत ठीक नहीं
पुलिस उपायुक्त (जोन 3) दत्तात्रय कांबले ने पुष्टि की कि सलमान खान को धमकी पांड्या के निजी मोबाइल से भेजी गई थी। पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि मयंक 2014 से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इलाज करवा रहा है। साल 2014 में करेंट लगने से उसके दादा की मौत हो गई थी जिसे उसने अपनी आंखों के सामने देखा और इससे उसके दिमाग में ट्रॉमा बैठ गया। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।