Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टाइगर जिंदा है...' सलमान खान के सपोर्ट में उतरे Akshay Kumar, सिनेमा के सिकंदर के लिए कही ये बात

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:13 PM (IST)

    मौजूदा समय में बतौर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के अच्छा वक्त नहीं गुजर रहा है। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म सिकंदर को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली और खराब एक्टिंग के चलते भाईजान की आलोचना भी हो रही है। ऐसे में अब केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) एक्टर अक्षय कुमार अपने दोस्त सलमान के सपोर्ट में आगे आए हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्षय कुमार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दो ऐसे अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए, जिनकी दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं, तो उनमें सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में सलमान अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में रिलीज होने वाली उनकी लेटेस्ट फिल्म सिकंदर (Sikandar) फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका जिम्मेदार सलमान खान की खराब एक्टिंग और फिल्म की बेकार कहानी को ठहराया जा रहा है। भाईजान की हो रही आलोचनाओं को लेकर अब उनके अजीज दोस्त अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

    सलमान को मिला अक्की का साथ

    इन दिनों सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 15 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। इस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय से सलमान खान की हो रही आलोचनाओं को लेकर सवाल पूछा गया कि सलमान जैसे बड़े सितारों की फिल्में आजकल नहीं चल रही हैं। जिस पर खिलाड़ी कुमार ने अपनी दो टूक राय रखी और कहा है-

    ये भी पढ़ें- Kesari 2 Review: 'केसरी 2' का पहला रिव्यू आया सामने, इस शख्स ने बताया- कैसी है अक्षय कुमार-आर माधवन की फिल्म?

    देखिए ये गलत बात है, ऐसा हो ही नहीं सकता। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सलमान उस नस्ल का टाइगर है, जो जिंदगी में कभी भी मर नहीं सकता। वह मेरा दोस्त है और हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं।

    इस तरह से अक्षय ने सलमान खान को लेकर अपने दिल की बात कही है। बता दें कि सिकंदर के बॉक्स ऑफिस  फेलियर को लेकर जाट मूवी एक्टर सनी देओल ने भी भाईजान के पक्ष में अपनी बात रखी थी और भविष्य में उनके स्ट्रान्ग कमबैक की उम्मीद जताई थी।

    नहीं चली सलमान की सिकंदर

    ईद के मौके पर करीब 2 साल बाद सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के जरिए वापसी की थी। माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक ए आर मुरूगादास की इस मूवी के जरिए सलमान कमाई के मामले में एक नया इतिहास रचेंगे। लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है। इस कारण भाईजान की खूब ट्रोलिंग हो रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लॉकडाउन के बाद से अगर सलमान खान का करियर ग्राफ उठा के देखा जाए तो सिर्फ टाइगर 3 के रूप में उनके पास एक मात्र सफल फिल्म है, इसके अलावा जितनी भी उनकी मूवी रिलीज हुई हैं, वे सब असफल साबित हुई हैं। 

    ये भी पढ़ें- Salman Khan ने जान से मारने की धमकी मिलने के बीच दिखाया अपना धाकड़ अंदाज, लेटेस्ट पोस्ट से ही कर दी बोलती बंद!