Baby John में वरुण धवन पर भारी पड़ा Salman Khan का कैमियो? फैंस बोले- 'पूरा मजमा ही लूट लिया'
फैंस को वरुण धवन की मच अवेटेजड फिल्म बेबी जॉन का काफी समय से इंतजार था। फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फैंस और क्रिटिक्स से भी इसे पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। लेकिन इससे पहले इसका सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट सोशल मीडिया पर ऑनलाइन लीक हो गया। सलमान खान के इस छोटे से रोल ने स्क्रीन पर आते ही तहलका मचा दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। वरुण धवन की सुपरस्टार मल्टी थ्रिलर एक्शन फिल्म बेबी जॉन (Baby John) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कीर्ती सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में नजर आए। कीर्ती सुरेश इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
मूवी में क्या है सबसे दमदार?
इस फिल्म की हाइलाइट की बात करें तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट था वरुण धवन का एक्शन और सलमान खान का कैमियो। शाह रुख खान की जवान के बाद एटली की ये दूसरी फिल्म थी जिसमें सलमान खान कैमियो करते नजर आए। मेकर्स जमकर इसका प्रमोशन कर रहे थे कि भाईजान का कैमियो फिल्म की जान होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
यह भी पढ़ें: Baby John Review: ये कैसा क्लाइमैक्स है! Pushpa 2 को छोड़कर बेबी जॉन देखने का बना रहे हैं मन, यहां पढ़ें रिव्यू
मूवी रिलीज होने के बाद हर तरफ इसी की चर्चा है। लेकिन इसका एक नुकसान ये हुआ कि सलमान खान का कैमियो पहले ही ट्विटर पर लीक हो गया। इसका वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
BREAKING News :
Elon Musk switches up the like button on X for #SalmanKhan!
The #SikandarTeaser hype is OFF THE CHARTS! Salmania is here, and it’s about #SalmanKhan’s epic cameo in #BabyJohn!#Sikandar #SquidGameSeason2 #UiTheMovie #TamannaahBhatia #SunnyLeone pic.twitter.com/GL4yFu48gk
— Riyanshikukna12 (@riyanshijat1995) December 25, 2024
सोशल मीडिया पर लीक हुआ वीडियो
लीक हुए ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि सलमान खान फिल्म में एजेंट भाईजान के किरदार में नजर आने वाले हैं। वरुण धवन के साथ उनका फुल ऑन एक्शन सीक्वेंस होगा। हालांकि लीक वीडियो ने फैंस को नाराज कर दिया क्योंकि उनका मानना है कि इससे मूवी का पूरा मजा ही किरकिरा हो गया। फैंस अब इस वीडियो को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि मेकर्स ने फिल्म से पूरा सरप्राइज एलीमेंट ही खत्म कर दिया।
भाईजान ने स्क्रीन पर मचाया तहलका
अपने इस छोटे से कैमियो से सलमान खान ने पूरी महफिल ही लूट ली। लोग अब सलमान के इस क्लिप को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि सिर्फ साउथ इंडियन डायरेक्टर्स जानते हैं कि सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें सलमान खान का चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ है वो आते ही मारधाड़ में लग जाते हैं। इसके बाद अचानक से उनके चेहरे से कपड़ा हटता है और उनका फेस रिवील होता है।
The mass hysteria at Box office this #Christmas #SalmanKhan
The Bhai jaan in #BabyJohn full 🔥🔥🔥
You will love him #BabyJohnReview
— Vivek Mishra (@actor_vivekm) December 25, 2024
फैंस ने किया मजेदार कमेंट
वहीं यूजर्स भी इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड वालों कुछ सीखो क्या बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का। टोटल पैसा वसूल। मैं सिर्फ कैमियो देखने ही आया था।'एक यूजस ने लिखा, 'एटली ने सलमान खान को उनका बेस्ट कैमियो दिया।' मीडिया में ये खबर है कि सलमान ने ये कैमियो बिना किसी पेमेंट के किया है। फिलहाल बात चाहें जो भी हो यूजर्स को हॉल में सलमान का ये रूप देखने में मजा जरूर आने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।