'मैं कहीं दूसरी जगह पर...', क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों डरे सिकंदर Salman Khan?
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। ईद पर रिलीज सिकंदर के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने पहली बार उन्हें जान से मारने की मिली धमकियों पर रिएक्ट किया। इसके साथ ही अभिनेता ने अपना डेली रूटीन भी शेयर किया।

पीटीआई, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों के चलते भाईजान फिल्म का प्रचार बड़े पैमाने पर फिलहाल प्रचार करते नजर नहीं आए हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी कम लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था। सलमान की सुरक्षा के पीछे का कारण किसी से छिपा नहीं है। लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से एक्टर को जान से मारने की धमकियां कई बार मिल चुकी हैं। अब एक्टर ने खुद सिक्योरिटी पर खुलकर बात की है।
सलमान खान (Salman Khan) के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बिश्नोई गैंग ने उनके मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। इन दिनों सलमान खान सिकंदर की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने खुद बढ़ती हुई सुरक्षा के बारे में बताया कि इसे लेकर उनका क्या मानना है।
सलमान ने सुरक्षा पर दिया बयान
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात को सलमान खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि सुरक्षा नियमों के कारण उनकी लाइफस्टाइल प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, 'मैं इन तमाम सुरक्षा नियमों को लेकर कुछ नहीं कर सकता हूं। अब मैं सिर्फ अपने घर गैलेक्सी से शूटिंग पर जाता हूं और फिर लौटकर गैलेक्सी आता हूं। इस बीच किसी दूसरी जगह पर बिल्कुल नहीं जाता हूं।'
.jpg)
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Sikandar की एडवांस बुकिंग कमाई पर भारी पड़ी मोहनलाल के फिल्म L2 Empuraan? बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोले Salman Khan
सिकंदर के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने धमकियों पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'भगवान, अल्लाह सब उनके ऊपर पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।'
सुरक्षा आजादी को कर देती है सीमित
सुरक्षा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'आप सभी लोग अच्छे हो, इसलिए सुरक्षा टीम आपके साथ अच्छे से बर्ताव करती है। लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि वे उन लोगों के साथ अच्छे रहें, जो अच्छे नहीं हैं।' अपनी बात पूरी करते हुए सलमान खान ने आगे कहा, 'जब मैं प्रेस के साथ होता हूं, तो तब सही होता है। लेकिन जब प्रेस नहीं होती, तो सुरक्षा मेरी आजादी को काफी सीमित कर देती है।'
.jpg)
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगी सिकंदर?
एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को ट्रेलर में प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है। रिलीज की बात करें, तो फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म अच्छा कलेक्शन करती नजर आ रही है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड पहले ही दिन तोड़ पाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।