Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब यूलिया वंतुर संग भीड़ में बुरे फंसे सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 08:49 AM (IST)

    कोई सलमान के साथ फोटो निकालने की कोशिश करता दिखा तो कोई उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश में रहा, ऐसे में अफरातफरी तो मचनी ही थी।

    जब यूलिया वंतुर संग भीड़ में बुरे फंसे सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    मुंबई। सलमान ख़ान होस्ट के रूप में 'बिग बॉस 12' सीज़न लेकर आ चुके हैं। साथ ही ‘भारत’ की शूटिंग के लिए भी चर्चा में रहते हैं। लेकिन, इस बीच जयपुर से उनकी कुछ तस्वीरें आई हैं, जिन्हें देख कर सलमान के फैंस थोड़े चिंतित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सलमान ख़ान सोमवार को जयपुर में थे। जहां उन्हें मंगलवार को स्पेशल बच्चों के लिए एक केंद्र का उद्घाटन करना है। वो वहां बच्चों से मिलकर वहां दी जा रही सुविधाओं आदि का जायजा लेने पहुंचे हैं। ये सामाजिक काम जिस संस्था के तरफ से किया जा रहा है उसकी संरक्षक बीना काक हैं। बीना राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुकी हैं साथ ही सलमान के साथ कुछेक फ़िल्मों में भी नज़र आई हैं। सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर भी थीं। जब सलमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तब अचानक से वहां गहमागहमी बढ़ गयी। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में सलमान भीड़ से किस तरह घिरे हुए हैं। बाद में पुलिस की मदद से सलमान इस भीड़ से निकल सके। सलमान के साथ उनेक बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद थे। इस तस्वीर में आप सलमान के लेफ्ट में बीना काक को भी देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: बेटी आराध्या और मॉम के साथ गणपति दर्शन को पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें तस्वीरें

    सलमान के साथ यूलिया वंतुर भी जयपुर पहुंची हैं। गौरतलब है कि यूलिया वंतुर सलमान के ख़ास दोस्तों में गिनी जाती हैं और वो सलमान के साथ देश से लेकर विदेश तक कई बार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं। 

    सलमान के लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में वो फ्रेंच कट दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं। आमतौर पर वो इस लुक में कम ही दिखते हैं! अपने फेवरेट कलर ब्लैक रंग की टी शर्ट पहने हालांकि वो कूल दिखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, भीड़ की वजह से उनके चेहरे पर कुछ शिकन भी देखा जा सकता है। शेरा सलमान के लिए रास्ता बनाते हुए उनके आगे-आगे चल रहे हैं! 

    जब सलमान एयरपोर्ट पर पहुंचे तब वहां कोई उनके साथ फोटो निकालने की कोशिश करता दिखा तो कोई  सेल्फी लेने की कोशिश में रहा, ऐसे में अफरातफरी तो मचनी ही थी। वैसे भी फैंस के बीच सलमान का ज़बरदस्त क्रेज़ है!

    यह भी पढ़ें: काजोल का ये ग्लैमरस अवतार देखकर आई ‘सिमरन’ और ‘अंजलि’ की याद, देखें तस्वीरें

    बहरहाल, राहत की बात है कि सलमान इन सबसे बचकर बाहर निकल गए। सलमान 'दस का दम' खत्म होने के बाद 'बिग बॉस 12' के होस्ट के रूप में एक बार फिर छोटे पर्दे पर सक्रिय हो गए हैं। उनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'रेस 3' में भी उन्हें आप सबने देखा है। अब वो 'भारत' में नज़र आयेंगे। साथ ही अपने बहनोई आयुष शर्मा की फ़िल्म 'लवरात्रि' के प्रमोशन में भी वो जुटे हुए हैं। जोड़ते चले कि आज शाम जयपुर में वो बच्चों के एक डांस प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। बच्चों को शामक डावर ने इस प्रोग्राम के लिए तैयार किया है!