Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma: स्टेज परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को देना होगा टैक्स, हाई कोर्ट में सेल्स टैक्स विभाग की दलील

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 06:05 PM (IST)

    Anushka Sharma अनुष्का शर्मा एक बार सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं अब सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई ने बं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anushka Sharma, Anushka Sharama news, first owner of copyrights, Sales Tax dept, Bombay High Court, Anushka Sharma tax News

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anushka Sharma: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म के चलते नहीं, बल्कि टैक्स के एक मामले को लेकर चर्चा में है। सेवा कर विभाग ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दलील दी है कि अनुष्का शर्मा अवॉर्ड फंक्शंस और स्टेज शो में अपनी परफॉर्मेंसेज की पहली कॉपीराइट ओनर हैं, इसलिए उससे होने वाली आय पर उन्हें टैक्स भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की ओर से आगे कहा गया है कि उन्होंने निर्माता इसका कॉपीराइट 'ट्रांसफर' करने के लिए फीस ली है, इसलिए यह एक तरह से बिक्री की तरह है। सेवा कर विभाग ने बुधवार को अनुष्का शर्मा की चार याचिकाओं के जवाब में शपथ पत्र दाखिल किये।

    महाराष्ट्र वैल्यू एडेड टैक्स एक्ट के तहत असेसमेंट ईयर 2012 से 2016 के बीच सेवा कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर द्वारा भेजे गये चार आदेशों को अनुष्का ने अदालत में चुनौती दी थी। 

    सेल्स टैक्स ने सुनाया फैसला

    सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अनुष्का शर्मा के इस मामले पर अपना फैसला सुनाया है। इस मामले में डिपार्टमेंट का कहना है कि अनुष्का शर्मा पुरस्कार समारोह या मंच पर अपनी परफॉर्मेंसेस पर "कॉपीराइट की पहली मालिक" हैं इसलिए जब उन्हें इससे कमाई होती है तो उन्हें सेल्स टैक्स का भुगतान करना होता है ये उनकी जिम्मेदारी है।

    जानें- क्या है पूरा मामला

    दिसंबर 2022 में कोर्ट ने एक्ट्रेस को फटकार लगाई थी। अनुष्का ने टैक्स से जुड़ी दो याचिकाएं दाखिल करने के लिए टैक्सेशन कंसल्टेंट की हेल्प ली थी। जबकि जजों की बेंच ने कहा था कि वह खुद से अपनी याचिकाएं क्यों नहीं दाखिल कर सकती हैं।

    इसके बाद एक्ट्रेस ने पुरानी दोनों याचिका को वापस ले लिया था और नई याचिका खुद दायर की थी। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में कहा था कि जो उन पर टैक्स लगाया गया है, वो फिल्म एक्ट्रेस के रूप में नहीं, बल्कि प्रोडक्ट एंडोर्समेंट और अवॉर्ड फंक्शन की एंकरिंग के लिए है। असेसमेंट ईयर 2012-13 के लिए विभाग ने 12.30 करोड़ पर 1.20 करोड़ और 2013-14 के लिएल 17 करोड़ पर 1.6 करोड़ के टैक्स का नोटिस दिया था।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें अनुष्का इन दिनों अपने आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में बिजी हैं। यह फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। ये फिल्म मई में रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। करीब पांच साल बाद एक्ट्रेस इस फिल्म से पर्दे पर वापसी करेंगी।