नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में की जाती है। विराट अपने सिक्स पैक एब्स के चलते फिटनेस की दुनिया पर भी राज करते हैं। हालांकि, इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए कोहली जिम में जमकर पसीने भी बहाते हैं और अपनी डाइट का भी खासा ख्याल रखते हैं।

अपनी फिटनेस से आजकल युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन चुके विराट कोहली एक दौर में जमकर पार्टी किया करते थे और डिसीप्लेन जैसी कोई चीज उनकी जिंदगी में मैटर ही नहीं करती थी। हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर के रेड कार्पेट शो पर विराट ने अनुष्का संग जमकर कहर तो ढाया ही इसके साथ अपने पुराने दिनों के मजेदार किस्से भी सुनाए।

दो ड्रिंक के बाद विराट मचाते थे धमाल

दरअसल, कोहली और अनुष्का सवालों के एक रैपिड राउंड में शामिल हुए, जहां उनसे पूछा गया कि डांस फ्लोर पर सबसे ज्यादा आग कौन लगता है? जिसके जवाब में अनुष्का ने कोहली की ओर इशारा किया। वाइफ के जवाब से कोहली थोड़ा हैरान हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने यह बात स्वीकार करते हुए अपने पुराने दिनों का किस्सा शेयर किया।

कोहली ने कहा, "मैं अब ड्रिंक नहीं करता हूं, लेकिन पहले के दिनों में पार्टी में घुसकर दो ड्रिंक हो गई तो मैं डांस फ्लोर पर छा जाता था। दो से तीन ड्रिंक के बाद मुझे किसी भी भी परवाह नहीं रहती थी। हालांकि, अब मैं नहीं पीता हूं यह पुराने दिनों की बात है।"

आरसीबी के लिए दमखम दिखाने को तैयार कोहली

विराट कोहली आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से जुड़ चुके हैं। कोहली का हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त चल रहा है। विराट के बल्ले से पिछले एक साल में तीनों ही फॉर्मेट में रन निकले हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था। यही वजह है कि आरसीबी की टीम अपने स्टार प्लेयर से इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

Edited By: Jagran News Network