Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar: प्रशांत नील ने किया खुलासा, इस एक्टर को देखते ही बना लिया था सालार में लेने का मन

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 01:26 PM (IST)

    Salaar प्रभास और पृथ्वीराज स्टारर फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस से इस मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी में प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब सालार के निर्देशक प्रशांत नील ने अभिनेता पृथ्वीराज को कास्ट करने के बारे में इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

    Hero Image
    प्रशांत नील ने पृथ्वीराज को लेकर कही ये बात (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार: पार्ट 1- सीजफायर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का प्रभास के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कई फैंस ने इस फिल्म को देखने के बाद इस पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मूवी में प्रभास के अलावा एक और एक्टर हैं, जिन्होंने बड़े पैमाने पर फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और वह है पृथ्वीराज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वीराज फिल्म में विरोधी की भूमिका निभाते हैं। फिल्म सालार दो दोस्तों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लास्ट में दुश्मन बन जाते हैं। अब प्रशांत नील ने पृथ्वीराज को कास्ट करने के बारे में खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: Salaar को बर्बाद करने के आरोप निकले सही, मुंबई के थिएटर मालिक ने फिल्म की रिलीज रोकने का किया खुलासा

    पृथ्वीराज को लेकर कही ये बात

    प्रशांत नील ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में पृथ्वीराज को कास्ट करने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए बताया कि वर्धराज मन्नार की भूमिका के लिए उनके दिमाग में पृथ्वीराज ही सिर्फ एक मात्र नाम था। नील ने आगे कहा कि वह उस भूमिका के लिए मेरी पहली और आखिरी पसंद थे। मैं बहुत भाग्यशाली था कि उन्होंने ऐसा कुछ करना स्वीकार किया। हमने उनसे संपर्क किया और वह इतने दयालु थे कि सहमत हो गए'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    केजीएफ की सफलता ने बनाया संभव

    नील ने आगे यह भी बताया कि यह केजीएफ थी, जिसने उनके लिए पृथ्वीराज तक पहुंचना संभव बना दिया। उन्होंने कहा कि सफलता आपको बहुत कुछ देती है, यह आपको देश के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं से रूबरू होने का मौका देती है और मुझे वह मौका केजीएफ की बदौलत मिला'।

    पृथ्वीराज ने बताया था कैसे मिली फिल्म

    एक साक्षात्कार में पृथ्वीराज ने बताया था कि जब केजीएफ 2 की शूटिंग चल रही थी, तब उन्हें सालार की पेशकश की गई थी और वह तुरंत सहमत हो गए थे। हालांकि, फिर कोविड हुआ और वह जॉर्डन में एक फिल्म के क्रू के साथ फंस गए थे और वह फिल्म के लिए एक विशेष लुक में थे, जिससे उन्हें निर्देशक के साथ बातचीत करने में कठिनाई हुई, क्योंकि वह फिल्म से बाहर होना चाहते थे, लेकिन प्रभास और नील ने पृथ्वीराज को समायोजित करने के लिए तारीखों पर काम किया।

    यह भी पढ़ें: Salaar Twitter Review: 'सालार' ने लगाई प्रभास की डूबती नैया पार या हुआ बंटाधार? दर्शकों ने बता दिया फैसला