Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Twitter Review: 'सालार' ने लगाई प्रभास की डूबती नैया पार या हुआ बंटाधार? दर्शकों ने बता दिया फैसला

    Salaar Twitter Review प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार फाइनली आज पूरे देशभर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। डंकी के एक दिन बाद ही प्रशांत नील की मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सालार की रिलीज पर थिएटर में फिल्म देखकर आए दर्शकों ने भी अपना फैसला सुना दिया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 22 Dec 2023 10:14 AM (IST)
    Hero Image
    'सालार' ने लगाई प्रभास की डूबती नैया पार या हुआ बंटाधार?, Twitter Review/ Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Twitter Review: शाह रुख खान की 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद फाइनली रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार' का दूसरा ट्रेलर आने के बाद फैंस की उत्सुकता का लेवल दोगुना बढ़ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं।

    'आदिपुरुष' और 'राधेश्याम' जैसी फिल्मों की असफलता के बाद हर किसी को यही लगा कि प्रभास का करियर लगभग खत्म हो गया। अब सालार ने प्रभास की डूबती नैया को पार लगाया है या नहीं, इस पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फैसला सुना दिया है।

    सालार को देखकर दर्शकों ने सुनाया अपना फैसला

    प्रभास की फिल्म सालार के दो पार्ट आने वाले हैं। पहला पार्ट सालार: पार्ट 1 द सीजफायर फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Salaar: रिलीज से पहले सामने आया 'सालार' का BTS वीडियो, सेट पर मस्ती करते दिखे Prabhas-Prithviraj

    आदिपुरुष को मिली आलोचनाओं के बाद फाइनली 'सालार' के साथ प्रभास एक राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिव्यू मिल रहा है।

    कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि इस फिल्म से प्रभास अपनी ही फिल्म 'बाहुबली-2' का भी रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे। एक यूजर ने लिखा, "सालार एक नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल पड़ी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बस अभी एक शुरुआत है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "एक शब्द में ये फिल्म प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की दोस्ती को दर्शाती है। ये फिल्म एक ट्रीट है। इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार नहीं हो रहा है"।

    प्रभास-प्रशांत नील ने स्क्रीन्स पर आग लगा दी- सोशल मीडिया

    सोशल मीडिया पर फैंस प्रभास के 'सालार' में एक्शन के अलावा अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, "प्रभास और प्रशांत नील की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "मूवी में एक्शन सीन्स को जिस तरह से फिल्माया गया है, वह नेक्स्ट लेवल है। मास लवर्स के लिए ये फीस्ट है"। एक अन्य यूजर ने कहा, "इसका पार्ट 2 भी ब्लॉकबस्टर है"।

    आपको बता दें कि मूवी देखकर निकले दर्शकों पर 'सालार' अपना मैजिक चलाने में सफल रही है। अब सालार और डंकी में से कौन सी फिल्म के लिए दर्शक उनके सांता बनते हैं, ये तो इस साल के अंत में पता लग ही जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Salaar Advance Booking Collection: 'डंकी' के आगे नहीं झुकी 'सालार', रिलीज से 1 दिन पहले ही कमाई मोटी रकम