Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar 2: 'सालार' के बाद 'सालार 2' के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, प्रभास ने फिल्म को लेकर दी गुड न्यूज

    साउथ फिल्म सालार (Salaar) के बाद से ही सालार 2 (Salaar 2) को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। मेकर्स भी फिल्म को लेकर ज्यादा देर नहीं करना चाहते हैं। वहीं अब प्रभास ( Prabhas) ने कहा कि वो भी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाना चाहते हैं। सालार की सफलता के बीच प्रभास ने सालार 2 को लेकर अपडेट दी है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 03 Jan 2024 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    'सालार' के बाद 'सालार 2' के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म सालार चर्चा में बनी हुई है। 2023 की आखिर में रिलीज हुई साउथ की ये फिल्म शानदार बिजनेस कर रही है। सालार जल्द दुनियाभर में 650 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। इस बीच प्रभास ने सालार 2 को लेकर अपडेट दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालार के बाद से ही सालार 2 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। मेकर्स भी फिल्म को बनाने में देर नहीं करना चाहते हैं। वहीं, अब प्रभास ने कहा कि वो भी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाना चाहते हैं। सालार की सफलता के बीच प्रभास ने सालार 2 को लेकर बात की।

    यह भी पढ़ें- Salaar Box Office: न्यू ईयर पर 'सालार' की हुई चांदी, वीकेंड का भी मिला फायदा, नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ी फिल्म

    सालार 2 पर आई अपडेट

    प्रभास ने इंडिया टुडे संग बातचीत में सालार 2 को लेकर कहा, "कहानी पहले से ही तैयार है और हम बहुत जल्द इसे शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी वजह दर्शकों के लिए फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना है। मुझे पता है कि मेरे कई फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही सालार पार्ट 2 की डिटेल्स का खुलासा करेंगे।"

    फैंस के लिए काम करते हैं प्रभास

    एक्टर ने आगे कहा, "मेरा एक ही लक्ष्य है कि अपने काम से दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटरटेन करना है। मैं जो भी फिल्में चुनता हूं उसके पीछे सबसे पहले यही सोच रहती है। अगली फिल्म एक फ्यूचरिस्टिक फिल्म होगी। सालार एक स्ट्रॉन्ग मास फिल्म है, और अगला प्रोजेक्ट एक हॉरर फिल्म है। मैं अलग जॉनर की फिल्में एक्सप्लोर करना चाहता हूं ताकि दर्शकों का एंटरटेनमेंट हो सके और मुझे उम्मीद है कि वे मेरी अपकिमंग फिल्मों को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने सालार को दिया है।"

    यह भी पढ़ें- Salaar: प्रभास ने दोहराया 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का इतिहास, 'सालार' के साथ 100 करोड़ क्लब के किंग बने एक्टर

    क्या है सालार की कहानी ?

    सालार में प्रभास ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी शामिल हैं। सालार के बाद मेकर्स सालार 2 लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्व है। सालार : पार्ट 1- सीजफायर की कहानी की बात करें, तो ये खानसार के काल्पनिक शहर पर आधारित है। फिल्म दो दोस्त देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है।