Saiyaara के नाम ग्लोबल लेवल पर एक और रिकॉर्ड दर्ज, Ahaan Panday का सबसे बड़ा सपना हुआ सच
अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा एक के बाद एक माइलस्टोन अचीव कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब ये अकेली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बनी है जिसने ग्लोबल लेवल पर हॉलीवुड गानों को टक्कर देते हुए एक और नया रिकॉर्ड बनाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के हार्डकोर फैंस ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि रोमांस के आगे एक्शन हो या कॉमेडी फिल्में, सब फेल हैं। मोहित सूरी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही कहानी लिख रही है। छावा के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' साल की दूसरी फिल्म है, जो सबसे तेजी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाए ही हैं, लेकिन अब म्यूजिकल रोमांटिक गानों के मामले में भी 'सैयारा' ने बाजी मार ली है। सैयारा ने ग्लोबल लेवल पर अब कौन सा रिकॉर्ड बनाया है, आगे डिटेल्स में पढ़ें:
टॉप 50 ग्लोबल चार्ट में शामिल हुआ सैयारा का गाना
इस फिल्म की कहानी क्रिश नाम के लड़के की है, जो म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब नाम कमाना चाहता है और उसकी ख्वाहिश होती है कि उसके गाने ग्लोबल लेवल पर सुने जाए और वह बहुत बड़ा म्यूजिशियन बने। क्रिश का किरदार निभाने वाले अहान पांडे की फिल्म में सोची गई ये चाहत असल जिंदगी में पूरी हो गई है, क्योंकि यशराज बैनर तले बनी उनकी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: थमने को तैयार नहीं सैयारा! 8 दिन में कमाई से दुनियाभर में मचा दी तबाही
Photo Creidt- Instagram
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक पहला ऐसा बॉलीवुड गाना है, जिसने स्पोटिफाई के टॉप 50 ग्लोबल चार्ट में अपनी जगह बनाई है। सबसे खास बात ये है कि हॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ते हुए सैयारा के टाइटल ट्रैक ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इस गाने के बोल हैं, 'तू पास है मेरे पास है ऐसे, मेरा कोई एहसास है जैसे'।
किसने गाया है 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक?
'सैयारा' का टाइटल ट्रैक फिल्म में तब फिल्माया गया है, जब अल्जाइमर की वजह से वाणी (अनीत पड्डा) क्रिश को भूलने लगती है। क्रिश उसकी देखभाल के लिए अपने म्यूजिक से दूरी बना लेता है, लेकिन वाणी के भूलने की वजह से वह दर्द में तड़पता है। वह वाणी को दोस्त का नाम लेकर अपनी गर्लफ्रेंड की भूलने की कहानी सुनाता है, उसी दौरान वह क्रिश को ये गाना बनाने का सुझाव देती है। वाणी खुद इस गाने को लिखती है, जिसका टाइटल 'सैयारा होता है।
इस गाने का म्यूजिक, तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने तैयार किया। सियारा के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है और इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यशराज फिल्म्स ने टाइटल ट्रैक 27 जून को Youtube पर शेयर किया था, जिसे अब तक 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।