Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या हो गया! बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली Saiyaara को IMDB ने बस दी है इतनी रेटिंग

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:34 PM (IST)

    इस वक्त हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है सैयारा। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा रही है। हर दिन म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म का कलेक्शन सभी को हैरान कर रहा है। हालांकि इसके बावजूद IMDB पर मोहित सूरी की इस मूवी को जो रेटिंग मिली है उसे जानकर फैंस को झटका लगने वाला है।

    Hero Image
    सैयारा को IMDB पर मिली कितनी रेटिंग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कोई ऐसी मूवी आई है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। वीकेंड पर तो थिएटर खचाखच भरे ही हुए हैं, लेकिन ऑफिस डेज में भी फैंस काम के बाद लोग मूवी देखने जा रहे हैं। पहले हफ्ते धमाकेदार बिजनेस करने वाली इस मूवी की शुरुआत दूसरे शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक से अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को तारीफ मिली है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई और लोगों से तारीफ पाने वाली 'सैयारा' को Imdb ने हैरान करने वाली रेटिंग दी है। 

    IMDB पर 'सैयारा' को मिली कितनी रेटिंग? 

    बॉलीवुड में एक समय ऐसा था, जब दर्शक अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म देखने के लिए न तो समीक्षकों को देखते थे और ना ही फिल्म की रेटिंग उनके लिए मायने रखती थी, ऐसे में कभी-कभी कहानी को लेकर उन्हें थिएटर में निराशा झेलनी पड़ती थी। यही वजह है कि अब लोग फिल्म देखने से पहले उसकी रेटिंग पर सबसे ज्यादा फोकस करने लगे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara OTT Release: हुर्रे! सैयारा की ओटीटी रिलीज का खुलासा, कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म

    सैयारा को दर्शकों का भले ही कितना भी प्यार मिल रहा हो और फिल्म अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन इसकी रेटिंग दिल तोड़ने वाली है। जिस फिल्म को दर्शक 10 आउट ऑफ 10 बता रहे हैं, उसे आईएमडीबी पर 10 में से महज 7.5 की रेटिंग मिली है। जबकि सैयारा के सामने 25 जुलाई को रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' को 9.8 की रेटिंग दी है। 

    Photo Credit- Imdb

    बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी है 'सैयारा' की इतनी कमाई

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इंडिया के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर भी अच्छी कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड इस मूवी की कमाई 281.75 करोड़ तक पहुंच चुकी है और अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इसे सिर्फ अब 19 करोड़ रुपए और चाहिए। 

    Photo Credit- Imdb

    वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने महज 8 दिनों के अंदर ही 190.75 करोड़ तक की धांसू कमाई कर ली है। इस फिल्म ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को बॉलीवुड का नया सेंसेशन बना दिया है। यशराज बैनर तले इस फिल्म ने उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा किया है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: थमने को तैयार नहीं सैयारा! 8 दिन में कमाई से दुनियाभर में मचा दी तबाही