Hum Saath Saath Hai की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को दी गई थी नींद की गोली, जानें क्या है पूरा मामला
साल 1999 में रिलीज हुई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं जिसमें सलमान खान सैफ अली खान करिश्मा कपूर तब्बू समेत कई सेलेब्स नजर आए थे । दर्शकों ने इस फिल्म में सभी के किरदारों को खूब पसंद किया । इस फिल्म से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू की स्टारर फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' 1999 में रिलीज हुई थी। आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बनाया था और राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा इसे निर्मित किया गया था। यह साल 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
इस फिल्म का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जो अभिनेता सैफ अली खान के जुड़ा हुआ है। सैफ जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वह काफी नवर्स थे क्योंकि, इस फिल्म के सेट पर कई सुपरस्टार्स शामिल थे। ऐसे में निर्देशक ने अभिनेता को नींद की गोली देकर सुला दिया था। आइए जानते हैं आखिरकार क्या था वो पूरा मामला।
यह भी पढ़ें- तीसरी बार साथ काम करेंगे Saif Ali Khan और सिद्धार्थ आनंद, पूरी हुई 'ज्वैल थीफ' की शूटिंग
सैफ को खानी पड़ी नींद की गोली
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि जब 'हम साथ साथ हैं' में सुनोजी दुल्हन गाने की शूटिंग कर रहे थे, तो सैफ अली खान को कई रीटेक करने पड़ रहे हैं। तब उन्होंने सोचा कि सैफ एक नेचुरल एक्टर हैं और चूंकि यह कॉमेडी है तो इसे एक बार में ही कर लेना चाहिए। इसलिए, उन्होंने अपनी पत्नी (अब एक्स वाइफ) अमृता सिंह से बात की थी और उन्होंने खुलासा डायरेक्टर को फोन किया कि सैफ पूरी रात जागते है। इस टेंशन में सोते नहीं कि वह अपने रोल को कैसे याद करें।
एक टेक में किया शूट
ये सुनकर सूरज ने अमृता को कहा था कि वो किसी भी तरह से एक्टर के खाने में नींद की गोली दे। तो ताकि वो पूरी तरह से सो सके। बस फिर क्या था अमृता ने सूरज की ये बात मान ली थी और सैफ को चुपके से दवाई दी और एक्टर ने पूरी नींद अच्छे से ली और अगले दिन सेट पर आकर एक टेक में पूरा शॉट किया। खुद को ये करता देख सैफ को अपने ऊपर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने पूछा कि वन टेक कैसे हुआ? इस पर सूरज बड़जात्या ने कहा कि तुम नेचुरल एक्टर हो तो ढंग से सोया करो, तभी ऐसा होगा।
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म
सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रावण का किरदार निभाया था। हालांकि, इस रोल के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। अब जल्द अभिनेता फिल्म देवरा पार्ट में नजर आएंगे। साउथ फिल्म देवरा में वह भहीरा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं। इसके अलावा अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।