Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी बार साथ काम करेंगे Saif Ali Khan और सिद्धार्थ आनंद, पूरी हुई 'ज्वैल थीफ' की शूटिंग

    यूं तो बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी आने वाली फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इसके अलावा उनकी एक और फिल्म आने वाली है जिसमें वो कुणाल कपूर और निकिता दत्ता के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। सिद्धार्थ और सैफ इससे पहले सलाम नमस्ते और ता रा रम पम में साथ काम कर चुके हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    Kunal kapoor and Saif Ali Khan wraps up jewel thief shoot

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान ने अपनी अगली आने वाली फिल्म ज्वेल थीफ की शूटिंग पूरी कर ली है। सिद्धार्थ आनंद ने बुडापेस्ट से टीम के साथ पहली तस्वीरें शेयर की है जोकि काफी वायरल हो रही हैं। कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूट के रैपअप होने की घोषणा की है। तस्वीरों में सैफ अली खान निकिता दत्ता, निर्देशक रॉबी ग्रेवाल और अन्य लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल ने लिखा मजेदार कैप्शन

    कुणाल कपूर ने तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। कुणाल ने लिखा, "मैं सबसे सीनियर एक्टर हूं इसलिए मुझे लगता है कि मुझे ही इसकी घोषणा करनी चाहिए "शूट रैप अप हो गया है।" लेकिन, मैं डायरेक्टर हूं और 'लेडीज फर्स्ट' का क्या हुआ! ठीक है चलो सब लोग समझौता कर लें और एक ग्रुप फोटो लें! या इससे भी बेहतर, चलो पूरी यूनिट को एक साथ बुलाएं और कहें कि शूटिंग खत्म हो गई'! 

    'ज्वेल थीफ: द रेड सन' का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद अपने बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत कर रहे हैं। सिद्धार्थ 'पठान' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद लंबे समय बाद एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे 'सलाम नमस्ते' और 'ता रा रम पम' में साथ काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Soha Ali Khan ने खोले भाई सैफ अली खान के राज, बताया कुणाल खेमू से मिलने पर कैसा था उनका रिएक्शन

    सैफ अली खान की आने वाली फिल्में

    ज्वेल थीफ में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। वहीं दूसरी फिल्मों की बात करें तो सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'देवरा' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो जूनियन एनटीआर और जाह्ववी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ज्वेल थीफ ओटीटी पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: 'Kareena' का नाम हटवाकर सैफ अली खान ने बनवाया नया टैटू, यूजर्स बोले- 'लगता है, वक्त आ गया है...'