पिता का कत्ल और सत्ता का खेल, जब Saif Ali Khan की इस वेब सीरीज पर मचा था खूब बवाल
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम उन चुनिंदा स्टार की लिस्ट में शामिल है जो फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर उनके ऊपर हुए हमले कारण चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच बात उनकी विवादों में घिरी हुई सीरीज की कर रहे हैं जिसमें उन्होंने राजनेता के किरदार की भूमिका अदा की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गंभीर तौर पर घायल होने के बाद अब एक्टर रिकवर कर रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गए हैं। गूगल पर भी इन दिनों एक्टर की फिल्मों और उनके केस से जुड़ी डिटेल्स खूब सर्च की जा रही है। आज बात अभिनेता की एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने राजनेता का किरदार निभाया था। लेकिन सीरीज को बेहतरीन अभिनय के अलावा विवादों के कारण याद किया जाता है।
सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव (Tandav) साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें एक्टर ने समर प्रताप सिंह का किरदार निभाया है। इसके कंटेंट ने कई वजहों से सुर्खियां बटोरीं। इस सीरीज में पिता की हत्या, सत्ता के खेल, और राजनीति के कई पहलुओं को दिखाया गया। आइए जानते हैं कि इसके ऊपर बवाल क्यों मचा था।
विवादों के पीछे की अहम वजह
अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। इसके कुछ सीन्स में धार्मिक प्रतीकों और भगवान शिव के किरदार को लेकर आपत्ति जताई गई। प्रशंसकों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान माना और सीरीज के लिए एक्टर को ट्रोल भी किया गया था।
तांडव में राजनीतिक साजिशों, सत्ता के संघर्ष और भ्रष्टाचार को दिखाया गया। बता दें कि इस सीरीज पर कुछ पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई थी।
ये भी पढ़ें- सैफ के साथ अस्पताल क्यों नहीं गईं थीं करीना? अब नई जानकारी आई सामने; चाकू का तीसरा टुकड़ा भी मिला
Photo Credit- IMDB
सैफ के किरदार ने की थी पिता की हत्या
एक्टर सैफ अली खान के किरदार समर प्रताप सिंह ने अपने प्रधानमंत्री पिता की हत्या की। सत्ता की कुर्सी की चाह में समर ने राजनीतिक नैतिकता को भी नजरअंदाज किया। इस सीरीज में एक्टर के अभिनय की तारीफ जरूर की गई, लेकिन सीरीज को विवादों के कारण ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। आईएमडीबी ने तांडव को 10 में से महज 4.7 रेटिंग दी।
बता दें कि वेब सीरीज पर धार्मिक और राजनीतिक विवादों के चलते कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इसके बाद मेकर्स को सीरीज से कुछ विवादित सीन्स को हटाना भी पड़ा था। इसके साथ ही उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।
तांडव सीरीज की कहानी क्या है?
तांडव में सैफ अली खान ने समर प्रताप सिंह की भूमिका निभाई है, जो प्रधानमंत्री के बेटे हैं। पिता की हत्या के बाद वह मुख्य तौर पर राजनीति के खेल में शामिल हो जाते हैं। इस सीरीज में अहम रूप से दिखाया गया है कि किस तरह राजनीति में नैतिकता की जगह छल, कपट और हिंसा ले लेती है।
तांडव सीरीज की कास्ट
तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: अटैक से लेकर गिरफ्तारी तक, अब गरमाई सियासत; यहां पढ़ें सैफ अली खान हमले की टाइमलाइन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।