Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ के साथ अस्पताल क्यों नहीं गईं थीं करीना? अब नई जानकारी आई सामने; चाकू का तीसरा टुकड़ा भी मिला

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 12:01 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। मगर इस बीच मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैफ अली खान को पांच स्थानों पर चाकू लगा है। उधर मुंबई पुलिस ने एक तालाब के पास से चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया है। आरोपी ने चाकू एक रेस्त्रा से चुराया था।

    Hero Image
    अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर। ( फाइल फोटो )

    एजेंसी/डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है सैफ अली खान को हमलावर ने पांच जगह पर चाकू मारा था।

    सैफ की पीठ, कलाई, कंधे, कोहनी और गर्दन पर चाकू के निशान हैं। हमले के बाद सैफ के दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू का तीसरा टुकड़ा मिला

    सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर और बांग्लादेशी घुसपैठिये मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के हथियार धारदार चाकू का तीसरा हिस्सा भी मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है।

    शहजाद ठाणे के जिस रेस्त्रां में काम करता था, उसने वहीं से यह किचन नाइफ चुराया था। शुक्रवार को होनेवाली पेशी पर पुलिस अब इन तीनों टुकड़ों को अदालत में पेश करेगी। साथ ही आरोपित शहजाद की जो पांच दिन की रिमांड भी खत्म होने के चलते पुलिस इसे और बढ़ाने की मांग करेगी।

    1.4 किमी दूर फेंका चाकू का टुकड़ा

    मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि 30 वर्षीय शहजाद के हथियार टूटे हुए चाकू का तीसरा टुकड़ा जिसमें उसका हत्था और ब्लेड का छोटा हिस्सा भी शामिल है, शाम को बांद्रा तलाव (तलाब) के पास से मिल गया। शहजाद ने सैफ के सद्गुरु शरण बिल्डिंग स्थित आवास से भागने के बाद यहां से करीब 1.4 किमी दूर तालाब में फेंक दिया था।

    यह जानकारी आरोपित शहजाद ने पुलिस को पूछताछ के दौरान दी थी। इसके लिए मुंबई पुलिस ने ही तालाब में कई गोताखोर लगाए थे, लेकिन शहजाद को वहां ले जाने पर उसने खुद ही चिन्हित स्थान दिखाया।

    जहांगीर के कमरे में हुई वारदात

    उल्लेखनीय है कि चाकू का यह तीसरा टुकड़ा अहम सुबूत है और उसका 2.5 इंच का पहला टुकड़ा टूटने के बाद सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में धंस गया था। जबकि दूसरा टुकड़ा सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में पुलिस को गिरा मिला, जहां पर यह वारदात हुई थी। सैफ के ऑपरेशन के बाद निकाला गया चाकू का पहला टुकड़ा भी लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सौंप दिया है।

    इसलिए सैफ के साथ करीना अस्पताल नहीं गईं

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के हमले के बाद लहूलुहान हालत में अस्पताल अपनी पत्नी करीना कपूर के बगैर जाने को लेकर अब तक सवाल उठते रहे हैं। लोग यह भी अटकलें लगाते रहे हैं कि उस समय करीना कहां थीं, जब उनके अपने घर में इतना बड़ा हंगामा हो रहा था।

    मगर अब विश्वस्त सूत्रों के हवाले से ही सही इसके संकेत मिलने लगे हैं। यह बात तो पहले ही सामने आ चुकी है कि जिस रात यह हमला हुआ, उससे कुछ घंटे पहले ही शाम को वह अपनी सहेली व अभिनेत्री सोनम कपूर और बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं।

    घबरा गईं थीं करीना

    इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर की साझा की ड्रिंक के तीन गिलास वाली एक वायरल फोटो से ही यह बात जाहिर थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि घर में हमलावर की घुसपैठ व हमले से पहले ही वह अपने घर लौट आई थीं।

    मगर वह पार्टी से लौटकर असहज हो गईं थी और वारदात के बात वह हद से ज्यादा घबरा गईं। इसलिए पुलिस स्टेशन और अस्पताल जैसी सार्वजनिक जगहों पर स्वजनों को उनका जाना ठीक नहीं लगा। उन्हें यह भी डर था कि उनकी इस अवस्था में उनके फोटो व वीडियो का हमेशा दुरुपयोग होता रहता।

    यह भी पढ़ें: 20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार? एक-दूसरे को किया अनफॉलो, तलाक की अफवाह

    यह भी पढ़ें: एलन मस्क पर लगा नाजी सैल्यूट करने का आरोप, अब नेतन्याहू ने उन्हीं के X पर बड़ी बात लिख दी