Sehwag Aarti Divorce: 20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार? एक-दूसरे को किया अनफॉलो, तलाक की अफवाह
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के बीच तलाक की खबरें आई हैं। इंस्टाग्राम पर इस जोड़े ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में 20 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग होने की अफवाह को बल मिला है। फैंस दोनों के बीच तलाक की संभावना जता रहे हैं। हालांकि अभी सहवाग और आरती ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शादी के 20 साल बाद पत्नी आरती से अलग होंगे। सूत्रों के मुताबिक, सहवाग और आरती के रिश्ते में कुछ समय से खटास आ रही थी, जिसके कारण दोनों ही कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक लेंगे। इससे पहले, सहवाग और आरती ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफालो कर दिया था, जिसके बाद उनके रिश्तों में दरार की अटकलें लग रही थीं। दोनों के दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं। सहवाग और आरती ने 2004 में शादी की थी।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर वीरेंद्र और आरती के दो बेटे हैं- आर्यवीर, जिनका जन्म 2007 में हुआ और वेदांत, जिनका जन्म 2010 में हुआ है। 20 साल की शादी में हाल ही में हुई घटनाओं से उनके बीच बढ़ती दूरियों का संकेत मिलता है। दीवाली समारोह के दौरान, वीरेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपने बेटों और अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा कीं, लेकिन आरती कहीं दिखाई नहीं दी थीं।
आधिकारिक पुष्टि नहीं
गौरतलब हो कि दो हफ्ते पहले, वीरेंद्र सहवाग ने पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर का दर्शन किया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें साझा कीं थी। हालांकि, पोस्ट में भी आरती का कोई जिक्र नहीं था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव का संकेत मिलता है। हालांकि क्रिकेट आइकन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस जोड़े की सार्वजनिक दूरी उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
साल 2015 में लिया था क्रिकेट से संन्यास
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, वह कई क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखे हैं। वह राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोपिंग रोधी अपील पैनल के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनका निजी जीवन, जो काफी हद तक निजी रहा है, अब इन घटनाक्रमों के बीच सार्वजनिक जांच के दायरे में है।
इससे फैंस के बीच तलाक की अफवाहों को और हवा दे दी है। हालांकि, न तो सहवाग और न ही आरती ने कोई आधिकारिक घोषणा की है, लेकिन कई महीनों से सोशल मीडिया पर एक दूसरे को साथ नहीं देखने से क्रिकेट फैंस को उनके अलग होने की आशंका को बल मिलता जा रहा है।
डिस्क्लेमर- जागरण सहवाग और आरती के बीच तलाक की खबर की पुष्टि नहीं करता है। यहां पाठक को एक सामान्य जानकारी दी गई है। पाठक किसी फैसले पर पहुंचे, इसके लिए वह अपने स्वविवेक का उपयोग करें और अफवाहों को नजरअंदाज करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।