Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: फोटो ले रहे पैपराजी पर भड़के Saif Ali Khan, बोले- हमारे बेडरूम तक आ जाओ

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 04:11 PM (IST)

    गुरुवार को करीना और सैफ अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। पार्टी से लौट रहा ये कपल जैसे ही अपनी बिल्डिंग में पहुंचा तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में सैफ पैप्स पर भड़के नजर आए।

    Hero Image
    saif ali khan video, saif ali khan kareena kapoor, saif and kareena, kareena kapoor khan video, kareena kapoor khan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Saif Ali Khan And Kareena Kapoor Video: बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट कपल सैफ अली खान  (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने लुक्स के जरिए खूब चर्चा में रहते हैं। जब दोनों एक साथ नजर आते हैं तो फैंस की नजरें उन पर से नहीं हटती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। गुरुवार को करीना और सैफ अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। पार्टी से लौट रहा ये कपल जैसे ही अपनी बिल्डिंग में पहुंचा तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और दोनों को साथ में पोज देने के लिए कहने लगे। ऐसे में सैफ अली खान पैपराजी पर भड़क गए और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-  Pathaan: पठान की वजह से सेल्फी-शहाजादा को होगा इतना बड़ा नुकसान! क्या शाह रुख को माफ कर पाएंगे अक्षय-कार्तिक?

    हमारे बेडरूम तक आ जाओ- सैफ अली खान

    इस वीडियो में सैफ और करीना हाथ में हाथ डाले साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं, लेकिन जब पैपराजी ने उनसे पोज देने के लिए कहा, 'एक काम कीजिए, हमारे बेडरूम तक आ जाइए।' इस तरह फोटोग्राफर समझ जाते हैं कि सैफ अली खान का मूड ठीक नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    इसके बाद दोनों ही पति-पत्नी घर के अंदर चले जाते हैं और सैफ अली खान दरवाजा बंद कर लेते हैं। हालांकि इस पूरे वीडियो में करीना कपूर एकदम शांत नजर आती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।   इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा- बहुत घमंड हो जाता है इनको स्टार बनने के बाद।

    सैफ और करीना की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट पर सैफ 'आदि पुरुष' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सैफ रावण की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं करीना अगली बार 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में नजर आएंगी। करीना जल्द ही तब्बू और कृति सेनन के साथ 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इसके अलावा करीना जल्द हंसल मेहता की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Video: बेटी राहा की वजह से रणबीर कपूर नहीं कर पा रहे हैं शेव, इस बात की सता रही है चिंता