Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor Video: बेटी राहा की वजह से रणबीर कपूर नहीं कर पा रहे हैं शेव, इस बात की सता रही है चिंता

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 01:09 PM (IST)

    Tu Jhoothi Main Makkaar Actor Ranbir Kapoor Reveals He Hesitate To Remove His Beard Because of Daughter Raha Kapoor रणबीर कपूर हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे। जहां उन्होंने बेटी राहा कपूर को लेकर एक दिलचस्प बात बताई।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Reveals He Hesitate To Remove His Beard Because of Daughter Raha Kapoor, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar Actor Ranbir Kapoor Reveals He Hesitate To Remove His Beard Because of Daughter Raha Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज नजदीक है ऐसे में एक्टर प्रमोशन का एक भी मौकी नहीं छोड़ना चाहते। अब हाल ही में रणबीर फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में पहुंचे। जहां उन्होंने बेटी राहा को लेकर भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया आइडल में होली सेलिब्रेशन

    इंडिया आइडल सीजन 13 में इन दिनों होली सेलिब्रेशन चल रहा है, जो शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। इस बीच इंडियन आइडल के मंच की रौनक बढ़ाने के लिए रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और जावेद अली पहुंचे।

    रणबीर ने खेली होली

    होली सेलिब्रेशन के बीच इंडियन आइडल में शो सुपरस्टार सिंगर की टोली भी पहुंची। इस बीच एक नन्ही कंटेस्टेंट ने रणबीर कपूर संग होली खेलने की इच्छा जाहिर की। जिस पर रणबीर खुशी-खुशी राजी हो गए और स्टेज पर पहुंच गए। एक्टर ने रंग लगवाया और खुद भी कंटेस्टेंट के चेहरे पर गुलाल लगाया।

    नन्ही कंटेस्टेंट ने पूछा सवाल

    होली खेलने के बाद नन्ही कंटेस्टेंट रणबीर से कुछ मजेदार सवाल भी पूछे। कंटेस्टेंट ने कहा, 'रणबीर सर जब आपकी दाढ़ी नहीं थी, तो आप बहुत क्यूट लगते थे। अब इनकी दाढ़ी हो गई है तो इनकी जो बेबी है उसे ये चुभती नहीं है क्या?'

    बेटी की वजह से नहीं कर पा रहे शेव

    ये सवाल सुनकर पहले तो रणबीर कपूर की हंसी छूट गई। फिर जवाब देते हुए कहा, 'तू सही कह रही है, लेकिन मैंने ये दाढ़ी अपनी एक फिल्म के लिए बढ़ाई है। मेरी बेटी जब से पैदा हुई है वो मुझे इसी लुक में देख रही है। तो मुझे डर इस बात का नहीं है कि उसे मेरी दाढ़ी चुभेगी, बल्कि इस बात का डर है कि जब दो महीने बाद मेरी दाढ़ी हटेगी तो कही वो मुझे पहचान ही न पाए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    रणबीर का टूट जाएगा दिल

    एक्टर ने आगे कहा, 'वो अभी मुझे आंख में आंख डालकर देख रही है, दो महीने में अच्छे से पहचान लिया है। अब मैं दाढ़ी निकालूंगा तो अगर वो मुझे पहचान नहीं पाई तो मेरा दिल टूट जाएगा।' रणबीर के जवाब ने शो में मौजूद हर शख्स को हंसने पर मजबूर कर दिया।