Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan Attack: जिस सोसाइटी में रहते हैं सैफ-करीना, वहां की सुरक्षा पर उठ रहे ऐसे सवाल

    सैफ अली खान पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार को आधी रात घर में घुसकर हमला कर दिया। उसने छह बार एक्टर के हाथ से लेकर उनकी पीठ और गर्दन पर चाकू से वार किया। सैफ अली खान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं। इस घटना के बाद अब सोसाइटी की सिक्योरिटी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान पर अटैक के बाद खड़े हुए ये सवाल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों से गुरुवार को एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया। छोटे नवाब सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में उनके साथ हुई घटना ने सितारों के मन में उनकी सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। किस तरह के सवाल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे हैं, ये हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर गुरुवार को आधी रात में 2 बजे क्या हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को 30 मिनट में क्या हुआ था? 

    गुरुवार को सैफ अली खान और करीना कपूर खान की बिल्डिंग 'सतगुरु शरण' अपार्टमेंट में एक चोर घुस आया था।पुलिस के मुताबिक, वह पीछे की तरफ से पाइपलाइन के सहारे अभिनेता के घर में घुसा था। चोर को सबसे पहले 2 बजे के करीब सैफ की हाउस हेल्पर ने देखा था। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति को जेह के कमरे में देखा तो डर के मारे अलार्म बजाया और चिल्ला दीं, जिससे सैफ अली खान और बाकी के स्टाफ मेंबर और घरवालों की नींद टूटी। मेड ने पुलिस में दर्ज किए अपने बयान में बताया कि उन्होंने जब उस हमलावर से पूछा कि उन्हें क्या चाहिए, तो उन्हें एक करोड़ रुपए की डिमांड की।

    यह भी पढ़ें:  कैसे खुला घर का डिजिटल लॉक, अलग-अलग बयान से गहराया सैफ पर हमले का रहस्य; कौन देगा इन सवालों के जवाब?

    जब सैफ अपनी हाउस हेल्पर की सुरक्षा के लिए सामने आए, तो उनके और चोर के बीच में झड़प हो गई और उन्होंने अभिनेता पर चाकू से 6 बार वार किया। ये घटना 30 मिनट तक चली। डॉ नीरज उत्तामणि के बयान के मुताबिक, सैफ अली खान अपने छोटे बेटे के साथ खुद लीलावती अस्पताल में पहुंचें, जहां डॉ ने उन्हें भर्ती किया और उनका ऑपरेशन किया अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और उन्हें ICU से स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है। 

    इस घटना के बाद बिल्डिंग की सिक्योरिटी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या है वह चलिए देखते हैं: 

    पहला सवाल: किस मकसद से घर में घुसा था अज्ञात व्यक्ति?

    पुलिस जवाब: मुंबई डीसीपी ने अपने बयान में बताया कि ये पूरा मामला चोरी का ही था। अभिनेता की मेड ने भी पुलिस में स्टेटमेंट रिकॉर्ड दर्ज करवाते हुए कहा था कि उसने चाकू की नोक पर 1 करोड़ रुपए मांगे थे। 

    दूसरा सवाल: क्या सैफ अली खान के फ्लोर पर नहीं लगा था CCTV? 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6,508 वर्ग फीट में फैले घर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के चार फ्लोर हैं, जिसमें वह 12वें फ्लोर पर रहते हैं। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि पुलिस के हाथ जो संदिग्ध का फुटेज लगा है वह छठे फ्लोर का है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सैफ अली खान जो खुद जाने-मानें सेलिब्रिटी हैं, क्या उनके घर में और उनके फ्लोर पर सीसीटीवी नहीं लगा है? 

    तीसरा सवाल: क्या 30 मिनट तक हल्ले से भी नहीं जागे पड़ोसी

    सैफ अली खान की स्टाफ नर्स के मुताबिक, चोर 2 बजे घर में घुसा था और तकरीबन 30 मिनट तक ये झड़प चली थी, ऐसे में ये सवाल भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या अगर घर में हाथापाई और चिल्लाने की आवाज आई, तो क्या पड़ोसियों को नहीं सुनाई दी। 

    चौथा सवाल: क्या घर में पहले से ही छुपा था आरोपी? 

    पुलिस ने पहले जब सीसीटीवी फुटेज छानबीन की थी, तो दो घंटे तक कोई भी वहां से आता-जाता नहीं दिखाई दिया। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या पहले से ही आरोपी घर में छुपकर बैठा हुआ था। क्या घर के ही किसी स्टाफ मेंबर ने उन्हें घर में एंट्री दी थी। फिलहाल पुलिस मामले में घर में रहने वाले सभी स्टाफ से पूछताछ कर रही है। 

    पांच सवाल: कहां थे सिक्योरिटी गार्ड्स? 

    करिश्मा तन्ना उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें सैफ अली खान रहते हैं। ऐसे में जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में बात की थी, तो ये बताया था कि बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड्स और भी बढ़ाए जाने चाहिए। सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें एक आगे और एक पीछे गेट है। उसमें दो से चार ही सिक्योरिटी गार्ड है। पुलिस के बयान के मुताबिक, वह फायर आरोपी फायर ब्रिगेड वाली सीढ़ियों से नीचे उतरा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या आगे और पीछे के गेट से बाहर निकलते हुए उस को किसी ने नहीं देखा। 

    जल्द ही पुलिस कर सकती है सैफ अली खान का बयान दर्ज 

    लीलावती अस्पताल के डाक्टरों द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान की तबीयत में सुधार है। उन्हें आईसीयू से विशिष्ट कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है। संभवतः एक-दो दिन में उन्हें घर जाने की अनुमति भी मिल जाएगी।उनका इलाज कर रहे डाक्टर नितिन नारायण डांगे ने आज पत्रकारों को बताया कि सैफ अली खान की तबियत में सुधार है। आज उन्हें थोड़ा चलाया भी गया। अब उन्हें ज्यादा दर्द भी नहीं है। जल्द ही मुंबई पुलिस स्टाफ मेंबर के बाद अब सैफ अली खान का बयान दर्ज कर सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: इब्राहिम अली ने पोस्टपोन की Diler की शूटिंग, रखना चाहते हैं अब्बा का ख्याल