Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan Attack: एक्टर पर हुए हमले से हैरान इंडस्ट्री, पूजा भट्ट बोलीं- लॉ और ऑर्डर कहां है?

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 01:20 PM (IST)

    सैफ अली खान के घर में आधी रात को चोर घुस आए और उन पर हमला कर दिया। घटना 16 जनवरी को रात के दो बजे की है। इस बीच दोनों की झड़प हुई और हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया। एक्टर की सर्जरी हो चुकी है और फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। वहीं कई सेलेब्स इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    Hero Image
    सैफ अली खान पर हुए हमले पर क्या बोले सेलेब्स (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर बुधवार रात उनके बांद्रा स्थित घर में किसी ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार चोर एक्टर के घर में घुसा हुआ था और बच्चों के कमरे की तरफ बढ़ रहा था जब अचानक उनकी एक नौकरानी ने उसे देखकर हल्ला मचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरानी की चीख सुनकर सैफ तुरंत उस तरफ आए और उनके और चोर के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान उसने उनपर चाकू से वार किया जिससे एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद सैफ को लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    कहां-कहां लगी सैफ के चोट?

    मुंबई पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सैफ अली खान पर छह बार चाकू से हमला करने वाले मुख्य अपराधी को पकड़ने के लिए जांच जारी है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हाउस हेल्प के साथ एक्टर को सुबह 3.30 बजे अस्पताल लेकर आए। लीलावती अस्पताल के CEO डॉ. नीरज उत्तमानी ने भी सेफ की हेल्थ पर बयान दिया है, “सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे लाया गया। उनके शरीर पर चाकू के छह घाव हैं, जिनमें से दो गहरे हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। सर्जरी के बाद ही हम उनकी चोट की गंभीरता जांच पाएंगे।”

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan LIVE Updates: सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ था 2.5 चाकू का टुकड़ा, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

    जूनियर एनटीआर ने क्या कहा?

    अब इस मामले में कई सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे हैं जो उनकी सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने देवरा को-स्टार सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर शॉक्ड रह गए। एक्स पर जूनियर एनटीआर ने लिखा, "सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर सदमा और दुख हुआ। उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।"

    पूजा भट्ट ने पुलिस से किया सवाल

    वहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने बांद्रा में पुलिस की अधिक मौजूदगी की मांग की है। पूजा भट्ट ने एक्स पर लिखा,"क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? मुंबई पुलिस,सीपीमुबंई पुलिस, हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी, पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई। कृपया ध्यान दें।"

    चिरंजीवी ने की प्रार्थना

    साउथ एक्टर चिरंजीवी ने लिखा - सैफ अली खान पर एक हमलावर द्वारा हमले की खबर से बेहद परेशान हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।'

    पुलकित सम्राट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ अली खान के लिए एक मैसेज लिखा। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और उन्हें 'सच्चा योद्धा' बताया। पुलकित ने लिखा,"सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं!! उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना!! ट्रू फाइटर!!'

    इस बीच, परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट इमोजी के साथ लिखा,'जल्द ठीक हो जाओ सैफ'।

    अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा- सैफ सर और पूरे परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं। ये वाकई बहुत दुखद है!! आपके परिवार के प्रति आपकी बहादुरी और प्यार को उपचार, शक्ति और शांति से पुरस्कृत किया जाए। जल्दी ठीक हो जाइए।

    एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सैफ की रिकवरी की दुआ की और इस हादसे को डरावना बताया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सोशल मीडिया हमारी लाइफ में इतना घुस गया है कि कुछ भी पर्सनल नहीं रह गया है। कार्तिक ने कहा- 'यह डरावना और दुखद है। यह हर किसी को बहुत ही कमजोर स्थिति में डालता है।

    यह भी पढ़ें:  Saif Ali Khan Attack: एक्टर पर हुए हमले से हैरान इंडस्ट्री, पूजा भट्ट बोलीं- लॉ और ऑर्डर कहां है?