Saare Jahan se Accha: स्कैम के बाद वर्ल्ड वॉर रोक पाएंगे प्रतीक गांधी? 'सारे जहां से अच्छा' का धांसू ट्रेलर आउट
प्रतीक गांधी की सारे जहां से अच्छा का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। उम्मीद के मुताबिक ट्रेलर काफी धांसू है। प्रतीक के साथ सीरीज में रजत कपूर सनी हिंदुजा सुहैल नय्यर तिलोत्तमा शोम कृतिका कामरा और अनूप सोनी अहम रोल में हैं। यह सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्कैम 1992 में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर प्रतीक गांधी एक और रोमांचक वेब सीरीज के साथ वापसी कर रहे हैं, इस बार 'सारे जहां से अच्छा' में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है जिसमें प्रतीक भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक एजेंट विष्णु शंकर की भूमिका में हैं, जो दुश्मन के इलाके, पाकिस्तान में एक बेहद जोखिम भरे मिशन पर निकलता है।
पाकिस्तान में सीक्रेट एजेंट बने प्रतीक
ट्रेलर की शुरुआत में रजत कपूर, जो विष्णु के सीनीयर अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें मिशन के खतरों के बारे में आगाह करते हैं और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहते हैं। इसके बाद विष्णु और उनकी नई दुल्हन तिलोत्तमा शोम पाकिस्तान पहुंचते हुए दिखाई देते हैं। उनका मिशन उस देश के परमाणु ठिकाने का पता लगाना और हर कीमत पर उसके ऑपरेशन को विफल करना और वह भी दुश्मन के इलाके में सीक्रेटली रहते हुए।
यह भी पढ़ें- 'फिल्म देखिए, राय तब बनाइए', Phule के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच Pratik Gandhi का पलटवार
किस बारे में है सारे जहां से अच्छा
1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, 'सारे जहां से अच्छा' उस दौर की पड़ताल करती है जब भारत की रॉ और पाकिस्तान की आईएसआई जासूसी की एक घातक लड़ाई में उलझी हुई थीं। ट्रेलर में विष्णु द्वारा आईएसआई एजेंट मुर्तजा मलिक (जिसे सनी हिंदुजा ने निभाया है) को उसके मकसद को पूरा करने के लिए मात देने की कोशिशों को दिखाया गया है। इस सीरीज में सुहैल नय्यर, कृतिका कामरा और अनूप सोनी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मिडिया
ट्रेलर में सनी हिंदूजा का रोल भी दमदार है। वे कहते हैं, 'मुर्तजा अपने देश के लिए उतने ही समर्पित हैं जितने विष्णु अपने देश के प्रति। मुकाबला इस बात है कि कौन एक कदम आगे रह सकता है। यह बेहद पर्सनल और स्ट्रैटजिक है।
रजत कपूर का रोल भी काफी गंभीर है वे प्रतीक के किरदार से कहते हैं, 'असफलता के लिए कोई जगह नहीं है, आपकी हार देश की हार होगी'। वह आगे चेतावनी देते हैं कि दोनों देशों के बीच अगला वर्ल्ड वॉर तीसरा नहीं बल्कि आखिरी वर्ल्ड वॉर होगा'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
प्रतीक को क्यों पसंद आया ये रोल
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, प्रतीक गांधी ने कहा, 'विष्णु की दुनिया में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। हर फैसला सोच-समझकर लिया जाता है, हर भावना दबा दी जाती है। मुझे इस रोल ने अपनी ओर इसीलिए खींचा क्योंकि इसमें गुमनाम रहते हुए अपने देश के लिए लड़ने की इमोशनल जर्नी। मुझे खुशी है कि दर्शक आखिरकार इस ट्रेलर के साथ खुद को उस दुनिया में डूबा पाएंगे और फिल्म के लिए एक्साइटेड रहेंगे'
गौरव शुक्ला और बॉम्बे फेबल्स की 'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।
यह भी पढ़ें- Pratik Gandhi स्क्रीन पर निभाएंगे महात्मा गांधी का किरदार, इस डायरेक्टर संग अगली सीरीज में आएंगे नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।