Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra 2: रणबीर कपूर का पिता बनेगा ये नौजवान एक्टर, 'ब्रह्मास्त्र 2' के 'देव' के लिए हुआ फाइनलाइज?

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 10:31 AM (IST)

    Brahmastra 2 अस्त्रों की कहानी दिखाती फिल्म ब्रह्मास्त्र अपने सीक्वल को लेकर चर्चा में है। फिल्म का दूसरा पार्ट की कहानी देव कैरेक्टर के इर्दगिर्द घूमेगा जिसके लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक और एक्टर का नाम सामने आया है जो फिल्म में देव यानी कि रणबीर कपूर के पिता और आलिया के ससुर के रोल में नजर आ सकते हैं।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Film Brahmastra. Photo Credit: X

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Brahmastar 2 Update: साल 2022 में आई 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। मोटे बजट में बनी इस मूवी में रणबीर ने शिवा नाम का कैरेक्टर प्ले किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। मूवी में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय ने भी अहम भूमिका निभाई थी। दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर की मां अमृता के रोल में थीं। हालांकि, देव कौन है, इसका खुलासा नहीं किया गया। अब खबर आई है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव के रोल के लिए एक बड़े एक्टर को साइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रह्मास्त्र' की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद हर कोई इसके सेकंड पार्ट को देखने के लिए उतावला है। पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट को भी अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फैंस सीक्वल के इंतजार में हैं। साथ ही वह यह भी जानना चाहते हैं कि 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव कौन बनेगा।

    ये एक्टर बनेगा रणबीर कपूर का पिता!

    टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को देव के रोल के लिए साइन किया गया है। यानी दीपिका जहां रणबीर की मां के रोल में थीं, वहीं रणवीर उनके पिता के रोल में हो सकते हैं। बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' में देव के चेहरे को छिपाया गया था। इस रोल के लिए ऋतिक रोशन, यश सहित कई एक्टर्स के नाम सामने आए थे। लेकिन किसी के नाम पर कन्फर्मेशन नहीं था। रणवीर सिंह का नाम मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल तरीके से एलान नहीं किया गया है।

    3 पार्ट्स में रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र'

    'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए स्क्रिप्ट पर काम जारी है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कुछ महीने पहले फिल्म के सीक्वल के साथ ही ये भी एलान किया था 'ब्रह्मास्त्र' को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा। 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' 2026 में और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' 2027 में रिलीज होगी। फिलहाल अयान मुखर्जी 'वॉर 2' में बिजी हैं। ये मूवी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को लेते हुए बनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Animal Collection Day 5: 'एनिमल' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, रणबीर कपूर की फिल्म 5 दिन में ही पहुंची यहां तक