Shehzada Screening: रोनित रॉय के बेटे ने लूटी सारी लाइमलाइट, लुक्स के आगे फेल हैं कार्तिक और शाह रुख
Shehzada Screening रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म शहजादा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कार्तिक आर्यन के फैंस इस मूवी को देखने के लिए खासे उस्ताहित थे। फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें रोनित रॉय की फैमिली भी शामिल हुई।

नई दिल्ली, जेएनएन। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'शहजादा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की एक टिकट खरीदने पर दूसरी फ्री मिल रही है। ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद कार्तिक आर्यन ने कहा है। बहरहाल, टिकट प्राइस कुछ भी हो। फिल्म को लेकर लोगों का मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है। फिल्म रिलीज के बीच 'शहजादा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सितारे पहुंचे। इस स्क्रीनिंग में फेमस एक्टर रोनित रॉय भी पहुंचे, मगर उनकी मौजूदगी में ही उनके बेटे अगस्त्य से सारी लाइमलाइट लूट ली।
कद काठी में पिता को दी मात
'शहजादा' कार्तिक आर्यन की सक्सेसफुल फिल्मों में शुमार हो पाएगी या नहीं, इसका खुलासा तो शाम तक ओपनिंग डे के कलेक्शन में हो ही जाएगा। लेकिन इसके पहले एक नजर डालते हैं उनके बेटे पर, जो कठ काठी में मशहूर रेसलर खली से कम नहीं हैं। अगसत्य अपने पिता से भी लंबे और हट्टे-कट्टे हैं। उनका लुक सोशल मीडिया पर उनके पिता की तस्वीर से भी ज्यादा वायरल हो रहा है।
क्या करते हैं अगस्त्य बोस रॉय?
रोनित रॉय ने दो शादी की थी। उनकी पहली बीवी जोआना थीं, जिनसे उन्हें एक बेटी ओना हैं। जोआना से अलग होने के बाद रोनित ने नीलम सिंह से शादी कर ली, जिनसे उन्हें दो बच्चे- अगस्त्य और बेटी आडोर है। अगस्त्य पढ़ाई करते हैं। पिता की तरह वह फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से कोसों दूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।